Dhanashree Verma Dance Video: धनाश्री ने पहले दी बड़ी खबर और फिर पंजाबी सिंगर के साथ करने लगीं डांस

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बड़ी खबर दे दी है. मशहूर यूट्यूबर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassie Gill) के साथ बड़ा धमाल करने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का नया धमाल
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बड़ी खबर दे दी है. मशहूर यूट्यूबर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassie Gill) के साथ बड़ा धमाल करने वाली हैं. उन्होंने इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दे दी हैं. धनाश्री ने इसे 'बिग बिग न्यूज' बताया है और वह अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद खुश हूं. इस तरह धनाश्री म्यूजिक वीडियो में डांस करती नजर आएंगे. पेशे से डॉक्टर धनाश्री वर्मा ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की थी. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है. 

Rubina Dilaik से फैन ने पूछा Jasmin Bhasin के बारे में कुछ कहें तो बिग बॉस 14 विनर का यूं आया जवाब

Advertisement

सुहाना खान ने शेयर किया स्टाइलिश अंदाज, खूब वायरल हो रहीं Photo और Video

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने जस्सी गिल (Jassie Gill) के साथ अपने नए सॉन्ग को लेकर लिखा है, 'बड़ी बड़ी खबर: ये मैं हूं और मेरे साथ हैं जस्सी गिल और हम अपने नए सॉन्ग के साथ आ रहे हैं. यह गाना आपके साथ लंबे समय तक रहने वाला है. जस्सी गिल मेरे पास शब्द नहीं है यह बताने को कि मैं इस सॉन्ग को आपके साथ करते हुए खुद को कितना लकी समझ रही हूं. मैं हमेशा से आपके गाने पसंद करती आई हूं लेकिन यह मेरा फेवरिट बन गया है. मुझे इस सॉन्ग का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया, और मैं सुपर एक्साइटेड हूं.' धनाश्री ने इस सॉन्ग के डायरेक्टर अरविंद खेड़ा को बेस्ट डायरेक्टर और इंसान बताया है. सॉन्ग के कोरियोग्राफर रजित देव कमाल के हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Sadar Bazar में चौका लगा पाएगी AAP? | NDTV India
Topics mentioned in this article