Dhanashree Verma ने Beach पर शकीरा के सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, युजवेंद्र चहल की पत्नी का Video हुआ वायरल

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच पर मशहूर सिंगर शकीरा के सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्‍ली:

भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने डांस वीडियो को शेयर करती हैं, जिनके कारण वह कई बार चर्चा में भी आ जाती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वह बीच पर मशहूर सिंगर शकीरा के सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 62 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने दो साथियों के साथ शकीरा के 'गर्ल लाइक मी' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वह बीच पर बैठकर डांस कर रही हैं और इस दौरान उनके एक्सप्रेशंस और उनके स्टेप भी कमाल के लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने लिखा, "गर्ल लाइम मी के गौरवशाली और खूबसूरत संस्करण का लुत्फ उठाएं." बता दें कि इससे पहले भी धनाश्री वर्मा ने अपने कई डांस वीडियो शेयर किये थे, जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की बीते साल दिसंबर के महीने में ही शादी हुई है. धनाश्री वर्मा के जहां इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 20 लाख से ज्यादा है तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 20 लाख हो चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दी थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
शांति का प्रतीक कबूतर कैसी बीमारियां फैला सकता है? | NDTV Xplainer | Pigeon