धनाश्री वर्मा ने 'नाचो नाचो' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का यह डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स के रिएक्शन इस वीडियो पर खूब आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) डांस को पैशन के तौर पर लेती हैं. वो अकसर अपने डांस वीडियो अपने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं. उनके वीडियो को फैन्स खूब पसंद करते हैं और इस बात के इंतजार में रहते हैं कि धनाश्री वर्मा अपने लेटेस्ट डांस वीडियो कब पोस्ट करेंगी. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अब फिर से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म 'आरआरआर' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नाचो नाचो' (Naacho Naacho) पर डांस किया है.

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 'एनर्जी वापस आ गई. आपने इस महसूस किया?" धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो को करीब 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर एक फैन ने लिखा है: "हम इस डांस को युजी सर के साथ देखना चाहते हैं." वहीं, दूसरे ने लिखा, "फुल एनर्जी."

बता दें कि धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, यूट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. धनाश्री वर्मा का हाल ही में 'ओये होये होये' सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने में धनाश्री और जस्सी गिल की केमिस्ट्री देखने लायक है. बता दें कि धनाश्री पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

यह भी देखें: Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश