भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा हमेशा अपने डांस वीडियो के जरिए फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी वेडिंग एलबम को रिलीज किया था. धनाश्री वर्मा ने अब हाल ही में अपनी शादी का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और युजवेंद्र चहल 'चुरा के दिल मेरा' सॉन्ग पर जोरदार डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि धनाश्री वर्मा अपने स्टेप्स को शानदार तरीके से कर रही हैं, लेकिन युजवेंद्र चहल इस मामले में अपनी पत्नी से मात खाते दिख रहे हैं. धनाश्री का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के डांस को देख सारे मेहमान खुश नजर आ रहे हैं और खूब तालियां बजा रहे हैं. धनाश्री वर्मा ने इस वीडियो को कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने बीते साल 22 दिसंबर को शादी रचाई थी. दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
धनाश्री वर्मा का हाल ही में 'ओये होये होये' सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने में धनाश्री वर्मा और जस्सी गिल की केमिस्ट्री देखने लायक है. धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. धनाश्री वर्मा के जहां इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख से ज्यादा है तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो चुके हैं.