युजवेंद्र की लोकप्रियता का फायदा उठाने के आरोपों पर धनाश्री का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'मेरी इज्जत की धज्जियां...'

टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों अलग हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रोल्स पर फूटा धनाश्री वर्मा का गुस्सा
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों अलग हो गए हैं और तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले में अभी तक चहल या धनाश्री ने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है. गौरतलब है कि इन खबरों और अफवाहों ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा दिया है. खासकर धनाश्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रोल्स पर धनाश्री ने निकाला गुस्सा 
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग धनाश्री को चहल की लोकप्रियता का फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में इन आरोपों का अब धनाश्री ने जवाब दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा है. धनाश्री ने इस पोस्ट में कहा कि हाल के दिन उनके और उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे. उन्होंने लिखा, "तथ्य जांचे बिना बेतुकी खबरें और बिना चेहरे वाले ट्रोल्स मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मैंने सालों की मेहनत और ईमानदारी से अपना नाम बनाया है. मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है. मैं सच के साथ रहूंगी. ओम नमः शिवाय".

'सच को सबूत की जरूरत नहीं'
धनाश्री ने यह भी लिखा कि सच को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती. हालांकि, उन्होंने न तो चहल का नाम लिया और न ही तलाक की खबरों पर कोई सफाई दी. जानकारी के लिए बता दें कि चहल और धनाश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. हाल ही में उनकी शादी को चार साल हुए, लेकिन इस बार दोनों ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया, जिससे फैंस उनके रिश्ते में दरार की अटकलें लगाने लगे.

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, Jammu से Himachal तक आफत की बरसात | Flood
Topics mentioned in this article