धनाश्री बोलीं "हैट्रिक लेने पर इतना खुश" तो हंसने लगे युजी, फैन्स बोले- भाई की स्माइल रुक ही नहीं रही...देखें Video

युजवेंद्र चहल इन दिनों आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर गेंदबाज ने कल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धनाश्री वर्मा ने पति युजवेंद्र चहल का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखी जाती हैं. धनाश्री अक्सर अपने डांस वीडियोज से लोगों का भरपूर मनोरंजन करती हैं. युजवेंद्र चहल इन दिनों आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर गेंदबाज ने कल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट लिए. चहल के इस प्रदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए केकेआर को 7 रनों से हरा दिया.

अपने पति की इस शानदार जीत को धनाश्री ने भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के साथ धनाश्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. धनाश्री ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें युजी फील्ड पर खड़े होकर पत्नी की बातों को सुन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. धनाश्री को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि, "मैं आउट ऑफ द बबल हूं आपको कैसा महसूस हो रहा है?". जिस पर युजी कहते हैं, "यह एक अच्छी फीलिंग है". फिर धनाश्री कहती हैं, "हैट्रिक डे पर इतना खुश. हैट्रिक ले लिया". पत्नी की बात सुनकर फील्ड में खड़े युजवेंद्र बस हंसते रहते हैं. वीडियो में उनकी खुशी देखते ही बन रही है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा लिखती हैं, "मंत्र यही है कि अच्छी चीजों और अच्छे लोगों पर फोकस करें बस. हैट्रिक के लिए युजी आपको बधाई". धनाश्री के इस पोस्ट पर फैन्स भी अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "भाई की स्माइल रुक ही नहीं रही". तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "आपको भी बधाई धनाश्री". 

ये भी देखें: जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने NDTV को बताया अपनी शादी का प्लान

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe