कोर्ट पहुंचे धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल, वीडियो लेते हुए गिरा फोटोग्राफर तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन

एक्ट्रेस धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक की सुनवाई के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचते हुए नजर आए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल पहुंचे फैमिली कोर्ट
नई दिल्ली:

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Latest Video: एक्ट्रेस धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 20 मार्च यानी आज तलाक की सुनवाई के लिए  बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फोटोग्राफर्स एक्ट्रेस के पीछे भागते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि धनाश्री वाइट टॉप और डेनिम के साथ चश्मा और मास्क लगाए नजर आ रही हैं. जबकि युजवेंद्र ऑल ब्लैक आउटफिट में हैं. आगे भागते भागते फोटोग्राफर गिर जाता है तो एक्ट्रेस उन्हें मदद करने की कोशिश करती हुई नजर आती हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद अनिवार्य छह महीने की कूलिंग ऑफ अवधि को माफ कर दिया. वहीं आज यानी 20 मार्च को पारिवारिक अदालत में उनकी तलाक याचिका पर फैसला करने का निर्देश आना है. न्यायमूर्ति माधव जामदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें अपकमिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है.

बता दें, क्रिकेटर और वर्मा ने इस साल 5 फरवरी को पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कूलिंग ऑफ अवधि को माफ करने की मांग की थी. दरअसल, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, कपल को तलाक दिए जाने से पहले छह महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से गुजरना पड़ता है. वहीं हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा को स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में 4.5 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गए हैं.
 

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police