धमाल फिल्म के बमन का बदला 17 साल में पूरा लुक, जावेद जाफरी के साथ आशीष चौधरी को देख फैंस को पहचानना हुआ मुश्किल

साल 2007 में धमाल के बमन को आप भूले तो नहीं... अगर नहीं तो इस रोल को अदा करने वाले एक्टर आशीष चौधरी के लेटेस्ट वीडियो पर जरुर आपकी नजरें टिक जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धमाल एक्टर आशीष चौधरी का 17 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

साल 2007 में आई चार दोस्तों आदि, मानव, बमन और देशबंधु की कहानी आपको याद है, जिसने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई की आज तक भूल नहीं पाए. जी हां हम बात कर रहे हैं. अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी की धमाल की, जिसने 19 करोड़ के बजट में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इतना ही नहीं धमाल का सीक्वल डबल धमाल भी आ चुका है. लेकिन इन 17 साल में फिल्म के एक्टर्स की उम्र तो बढ़ गई है. लेकिन आज भी उनकी फिटनेस की फैंस दीवानी है. इसी बीच बमन का किरदर निभाने वाले आशीष चौधरी के लेटेस्ट लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है. 

हाल ही में पैपराजी द्वारा जावेद जाफरी के साथ आशीष चौधरी स्पॉट हुए, जिनका वीडियो सामने आया है. क्लिप में जावेद जाफरी ब्लैक ट्राउजर और ब्लू टीशर्ट में जबकि आशीष चौधरी को ब्लू जींस और वाइट टीशर्ट में देखा जा सकता है. वहीं उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई दिख रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का मजेदार रिएक्शन सामने आया है. 

आशीष चौधरी की बात करें तो वह 45 साल के हो चुके हैं. वहीं उन्हें कई टीवी सीरियल, शोज और फिल्मों में अब तक देखा जा चुका है. बेहद, एक मुट्ठी आसमान, बेहद 2, देव जैसे सीरियल्स में वह काफी पॉपुलर हुए. जबकि धमाल और डबल धमाल से वह फेमस हुए. 

आशीष चौधरी भले ही फिल्मी दुनिया से इन दिनों गायब नजर आ रहे हैं. लेकिन अपनी फिटनेस का ख्याल रखना वह नहीं भूले हैं. इसका अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election 2026 Results: Mahayuti की धमाकेदार जीत! 30 साल का ठाकरे राज खत्म | Syed Suhail | BMC