धाकड़ सास का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट, बहू को बचाने के लिए सास करेगी ताबड़तोड़ एक्शन

धाकड़ सास का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस भोजपुरी फिल्म में बहू की खातिर सास को खतरनाक एक्शन करते हुए देखा जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धाकड़ सास का फर्स्ट लुक आउट
नई दिल्ली:

धाकड़ सास का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. वेदकस्तूर सिनेमा के बैनर तले निर्माता सत्यवान पाटिल और निर्देशक सुजीत वर्मा की फिल्म 'धाकड़ सास' का फर्स्ट लुक आउट रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह फिल्म महिला सशक्तीकरण और रोमांचक एक्शन से भरपूर है, निर्माता सत्यवान पाटिल ने फिल्म के बारे में बताया, 'यह फिल्म एक सशक्त स्त्री की कहानी है, जो समाज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती देती है. हमें विश्वास है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे.' वहीं, निर्देशक सुजीत वर्मा ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा. हमने एक्शन और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस बनाने की कोशिश की है.'

फिल्म में अपर्णा मल्लिक और विमल पांडे की जोड़ी के अलावा, अनिता रावत, पारितोष कुमार, देव सिंह और रीना मौर्या जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. सह-निर्माता एस.के.वी. एंटरटेनमेंट के साथ, फिल्म की कहानी विशाल दीक्षित और प्राण नाथ ने लिखी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा और गीत शेखर मधुर-धरम हिंदुस्तानी का है. फर्स्ट लुक आउट के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। अब देखना है कि "धाकड़ सास" बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: Javed Akhtar ने Singer Armaan Malik के करियर और Generation पर क्या कहा? | Bollywood