'साकी-साकी' गाने पर लड़की ने अपने डांस से जीता लोगों का दिल, वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा- ऐसा तो पहली बार...

सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए आपके अंदर कुछ ऐसा हुनर होना चाहिए जो किसी और में न हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साकी-साकी गाने पर युवती ने किया जबरदस्त डांस
नई दिल्ली::

आज की दुनिया में सभी को फेमस होना है. ऐसे में सोशल मीडिया लोगों को आसान जरिया लगता है जिससे वे जल्दी फेमस हो सकते हैं. पर हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. सोशल मीडिया पर कहीं पर भी नाम कमाने के लिए मेहनत, डेडिकेशन और पैशन चाहिए होता है. सोशल मीडिया पर नाम कमाने के लिए आपके अंदर कुछ ऐसा हुनर होना चाहिए जो किसी और में न हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है

डांस वीडियो में लड़की ने बहुत ही शानदार अंदाज से डांस मूव्स किए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में डांसर देवयानी दत्ता मुसाफिर मूवी के गाने साकी पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये गाना अपने समय का काफी लोकप्रिय गाना रहा है. गाने के बोल सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने दिए हैं. वीडियो में जो लड़की यानी देवयानी दत्ता डांस करती दिख रही हैं वो एक प्रोफेशनल डांसर लग रही हैं. अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर देवयानी अलग-अलग तरह के डांस वीडियो डालती रहती हैं.

Advertisement

लड़की की डांस देख यूजर्स हुए दीवाने

इस वीडियो में डांसर देवयानी का डांस देखकर यूजर उनके डांस के दीवाने से हो गए हैं. हर कोई देवयानी के डांस मूव्स की तारीफ कर रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस गाने के साथ आपने पूरा जस्टिस किया है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आपके डांस मूव्स ने सभी को काफी इंप्रेस किया आपकी एनर्जी कमाल की हैं और हमें आप पर गर्व है. वीडियो को अब तक 1 लाख 23 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

देवयानी दत्ता की फैन फॉलोइंग कितनी है?

देवयानी दत्ता की इंस्टाग्राम पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. देवयानी के इंस्टाग्राम पर 185 हजार फॉलोअर्स है. देवयानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अलग-अलग के डांस वीडियो अपलोड कर फैंस को एंटरटेन करती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meera Road पर MNS को मिली मोर्चा निकालने की अनुमति, पहले हिरासत में लिए गए थे कार्यकर्ता|Maharashtra