7 महीने के बेटे को रंग पर किया जा रहा था ट्रोल, एक्ट्रेस ने यूं कराई बोलती बंद

देवोलीना ने साल 2022 दिसंबर में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी. साल 2024 में देवोलीना ने बेबी जॉय को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवोलीना ने बेटे को ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी जिनके नन्हें बेटे जॉय को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, ने कहा कि उनकी लड़ाई रेसिज्म के खिलाफ है और वे एक ऐसे समाज की आशा करती हैं जहां कोई भेदभाव न हो. उन्होंने कहा, "एक सेलिब्रिटी होने के नाते मैं ट्रोल्स का स्वागत करती हूं जो मुझे मेरे काम और लाइफस्टाइल के लिए ट्रोल करते हैं. मैं उनसे प्रभावित नहीं होती. मुझे हमेशा पता था कि प्यार के साथ-साथ मुझे नफरत भी मिलेगी. मैं चुप रही उन ट्रोल्स से बचती रही जो मेरी शादी पर भी सवाल उठाते थे. यह मेरी पसंद थी, मेरा मानवाधिकार था. फिर भी मैं चुप रही."

देवोलीना ने कहा कि उनकी चुप्पी को हल्के में लिया गया

देवोलीना ने कहा, "मेरी चुप्पी को हल्के में लिया गया जब ऐसे ट्रोल्स खुद को रोक नहीं पाए और मेरे नन्हें बेटे जॉय को निशाना बनाने की कोशिश की. ये ट्रोल्स भूल जाते हैं कि रेसिज्म एक अपराध है. मुझे पता है कि मेरा बेटा, एक बार बड़ा हो जाएगा और समझ जाएगा, तो ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी मजबूत होगा. आखिरकार वह मेरा बेटा है, देवोलीना का बेटा."

देवोलीना ने साइबर क्राइम में दर्ज कराया मामला

उन्होंने अब नफरत भरे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करके कानूनी कार्रवाई की मांग की है और साइबर क्राइम का मामला दर्ज करा रही हैं. देवोलीना ने कहा कि वह "नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई" लड़ रही हैं.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे कहा: "मैं नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं. मैं एक ऐसे समाज की आशा करती हूं जहां कोई भेदभाव न हो, जहां हम सभी अपने मानवाधिकारों का पालन करें और उनका आनंद लें. मेरा मानना है कि हर दिन, हम में से हर कोई नस्लीय पूर्वाग्रह और अपमानजनक रवैये के खिलाफ खड़ा हो सकता है. आइए उन्हें परेशान न करें, बल्कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने दें."

Advertisement

ट्रोल करने वाले अकाउंट अब हुए गायब!

देवोलीना ने आखिर में कहा, "मैंने कानूनी रास्ता अपनाया है और यह सुनिश्चित करूंगी कि किसी को माफ न किया जाए. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि भविष्य में किसी और माता-पिता या बच्चे को इस तरह के मामले का सामना न करना पड़े. मैं साइबर क्राइम की शुक्रगुजार हूं जो इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और मेरी मदद कर रहा है. हमें ट्रोल करने वाले कई अकाउंट अब सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन फिर भी, उनका पता लगाया जाएगा."

Advertisement

एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की. इस जोड़े ने दिसंबर 2024 में अपने बेटे जॉय का स्वागत किया.

Featured Video Of The Day
Chess Super Champions: Viswanathan Anand और Divya Deshmukh एक साथ | NDTV Super Exclusive