Devara Part 1 Deets: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड पैन इंडिया एक्शन फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज से 14 दिन दूर हैं. फिल्म 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी, जिसे कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. लेकिन अब जानकारी मिली है कि फिल्म की सेंसरशिप पूरी हो गई है और यूए सर्टिफिकेट के साथ फिल्म में चार कट लगाए गए हैं. इसके साथ ही फिल्म कितने मिनट की होने वाली है. इसकी डिटेल सामने आ गई है.
सेंसर रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने देवरा फिल्म में चार कट सुझाए हैं, जिसमें से तीन कट हिंसक प्रकृति के थे, जबकि चौथा कट शार्क के सीन के लिए स्क्रीन पर CGI मार्क डालने के बारे में था.
सीबीएफसी के निर्देशों के अनुसार, एक आदमी द्वारा अपनी पत्नी को लात मारने, एक आदमी का शव तलवार पर लटका हुआ है और एक बेटा अपनी मां को लात मार रहा है. वह सीन हैं, जिनमें थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन इन सीन्स के प्रभाव से कोई समझौता नहीं किया गया है. इन सुधारों के बाद, देवरा पार्ट वन का नया रनटाइम लगभग 177 मिनट और 58 सेकंड है.
फिल्म की बात करें तो जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान और जान्हवी कपूर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ का बताया जा रहा है. इसके चलते फिल्म पर इन कट्स का क्या असर पड़ता है. यह कलेक्शन में देखा जा सकता है. बता दें हाल ही में जूनियर एनटीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस फिल्म को करीब 100 दिन के आसपास पानी में फिल्माया गया.