दमदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, इस OTT प्लेटफॉर्म ने रिलीज से पहले खरीदे साउथ सुपरस्टार की 'देवरा' के राइट्स

Devara OTT Release Date: एक्शन पैक्ड मूवी देवरा को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही है. इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने राइट्स खरीद लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Devara On OTT: जानें कब और कहां ओटीटी पर देख सकते हैं देवरा
नई दिल्ली:

Devara OTT Release Date: साउथ की कई फिल्में इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं. पिछले कई साल से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का कब्जा रहा है. खास यह है कि इन फिल्मों में दमदार कहानी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलता है. यही वजह है कि बॉलीवुड के फैंस भी साउथ की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच एक्शन पैक्ड साउथ मूवी 'देवरा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म को लेकर इस OTT प्लेटफॉर्म ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'देवरा'

अगर आप जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने के लिए बेताब है और सैफ अली खान कोइ एक बार फिर विलेन के किरदार में देखना चाहते हैं, तो यकीनन आपको फिल्म देवरा का बेसब्री से इंतजार होगा. वैसे तो फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी, लेकिन उसके बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिल्म रिलीज करेगी इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल के जरिए एक्शन पैक्ड मूवी देवरा को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. बताया गया है कि फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इसे तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. देवरा में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं.

Advertisement

क्यों चर्चा में देवरा?

एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा के जो पोस्टर रिलीज हुए हैं उसमें जूनियर एनटीआर जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में कई बड़े सितारे हैं, जिनमें सैफ अली खान, जान्हवी कपूर शामिल हैं. फिल्म दो भागों में रिलीज होनी है. अभी जो पोस्टर आए हैं वो पहले भाग का है. फिल्म में जिसके लुक की सबसे ज्यादा चर्चा है वो हैं जूनियर एनटीआर. उन्हें इतने खूंखार रूप में देखकर फैंस उत्साहित हैं कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन हो सकते हैं. देवरा के रूप में दहाड़ते और खूनी खंजर पकड़े एनटीआर को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक बेसब्र हुए जा रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article