Devara Movie Review: जूनियर एनटीआर की देवरा निकली बाहुबली, जानें कैसी है देवरा, पढ़ें मूवी रिव्यू

Devara Movie Review: देवरा रिलीज हो गई है. जानें कैसी है जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rating
2.5
Devara Movie Review: जानें कैसी है देवरा पार्ट वन
नई दिल्ली:

Devara Movie Review: देवरा सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को रिलीज हो गई है. देवरा में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और सैफ अली खान लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया है. देवरा जूनियर एनटीआर की आरआरआर के बाद रिलीज कोई पहली फिल्म है. वहीं कोरातला शिवा की पिछली फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. ऐसे में कोरातला शिवा और जूनियर एनटआर के लिए देवरा पार्ट वन काफी अहम फिल्म है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म, पढ़ें देवरा का मूवी रिव्यू...

देवरा की कहानी

देवरा की कहानी जूनियर एनटीआर की है. वो सैफ अली खान के साथ मिलके समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं. लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है. लेकिन ये बात सैफ अली खान को पसंद नहीं आती है. फिर इस सब के बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है. लेकिन समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को देवरा बख्शता नहीं है. यही है देवरा की कहानी जिसे लगभग तीन घंटे में दिखाया गया है. कहानी में नयापन नहीं है. चीजें बहुत ज्यादा स्वाभाविक हैं और हो सकता है इस फिल्म का अंत आपको बाहुबली एक की याद दिला दे.

देवरा में डायरेक्शन

देवरा में डायरेक्टर बहुत कुछ करना चाहते है. लेकिन कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाते. फिल्म का एक्शन बढ़िया है. बैकग्राउंड म्यूजिक उसे और अच्छा बनाता है. लेकिन फिल्म में कुछ चौंकाने वाला नहीं है. स्टोरी बहुत ही स्वाभाविक है. डायरेक्टर पहले सीन से ही हर सीन में अगले पार्ट के लिए सवाल छोड़ते जाते हैं. अगर फिल्म की लेंथ को 30 मिनट कम कर दिया जाता तो फिल्म में मारक हो सकती थी. 

Advertisement

देवरा में एक्टिंग

जूनियर एनटीआर के फैन्स इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे. एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं और हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है. एक्शन में कमाल हैं और एक्टिंग में बेमिसाल हैं. उनको जोरदार टक्कर देने का काम सैफ अली खान ने किया है. भैरा बनके वो छा गए हैं. जिस तरह के निगेटिव शेड्स उनवके चेहरे पर आते हैं, वह उनके किरदार को खास बनाते हैं. जाह्नवी कपूर को अगले पार्ट के लिए रखा गया है. वह बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं हैं और इंटरवल के बाद दस मिनट के लिए नजर आती हैं. रोल बेहद कमजोर है. प्रकाश राज सूत्रधार की तरह चलते हैं लेकिन उनकी बैकस्टोरी का कोई अता-पता नहीं है. 

Advertisement

देवरा को लेकर वर्डिक्ट

देवरा में भरपूर एक्शन है. जूनियर एनटीआर की शानदार एक्टिंग है. सैफ अली खान की चालबाजियां हैं. आंखें खोल देने वाले एक्शन सीन हैं और उनको शानदार बनाने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक. लेकिन ऐसी कहानी कई बार देखी जा चुकी है. कोरातला शिवा उसमें ज्यादा प्रयोग नहीं कर पाए हैं. कुल मिलाकर देवरा एवरेज मूवी है. जो एनीटीआर के फैन्स को पसंद आ सकती है. हां एक और बात, फिल्म का अंत आपको कुछ-कुछ बाहुबली जैसा लग सकता है. हमारी तरफ से फिल्म को ढाई स्टार

Advertisement

स्टार: 2.5/5

कलाकार: जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान

डायरेक्टर: कोरातला शिवा

Featured Video Of The Day
Jaipur Fire News: हादसे वाली जगह पहुंचे Rajasthan CM Bhajan Lal, खौफनाक मंजर देख क्या-कुछ बोले