Devara Box Office Collection Day 2: जूनियर एनटीआर की देवरा लाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लाया सूनामी, दो दिनों में कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Devara part 1 Box Office Collection Day 2: जूनियर एनटीआर की देवरा की कमाई की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर जारी है, जिसका अंदाजा दो दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Devara Box Office Collection Day 2: देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Devara part 1 Box Office Collection Day 2:27 सितंबर को रिलीज हुई सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की देवरा पार्ट वन की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में सुनामी आ गई है. तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई इस पैन इंडिया फिल्म ने पहले दिन जहां 80 करोड़ पार का कलेक्शन भारत में किया तो वहीं दूसरे दिन की कमाई के साथ फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. वहीं पहले वीकेंड पर कलेक्शन 200 करोड़ की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. जबकि वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन पहले ही दिन 150 करोड़ पार हो चुका है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन देवरा ने 82.5 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया था, जिसमें 73.25 करोड़ तेलुगु, 7.5 करोड़ हिंदी, 35 लाख कन्नड़, 1 करोड़ तमिल और मलयालम में 40 लाख का कलेक्शन हासिल किया था. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा आधा होकर केवल 40 करोड़ रह गया. इसमें 29.4 करोड़ तेलुगु, 9 करोड़ हिंदी, कन्नड़ 35 लाख, तमिल 1 करोड़ और मलयालम में कमाई घटकर 25 लाख तक जा पहुंची. 

इसके बाद भारत में देवरा का नेट कलेक्शन 122.5 करोड़ नेट हो गया है, जिसमें तेलुगु में 102.65 करोड़, हिंदी में 16.5 करोड़, कन्नड़ में 70 लाख, तमिल में 2 करोड़ और मलयालम में केवल 65 लाख ही कमाई हासिल हो पाई है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ पहले दिन पार था. जबकि दूसरे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा फिल्म ने पार कर लिया है. 

Advertisement

देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन तॉम चाको प्रमुख किरदारों में नजर आए. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है. फिल्म को कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान