देवर के तगड़े डांस के आगे भाभी के छूटे पसीने, डांस फ्लोर पर खड़े कर दिए हाथ, कंपटीशन देख लोग बोले- भाभी की शामत आ गई

सोशल मीडिया पर देवर-भाभी का यह डांस वीडियो हंगामा मचा रहा है. वीडियो में जिस तरह से डांस में देवर ने अपनी भाभी को दिन में चांद तारे दिखा दिए हैं, उसे देख लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देवर-भाभी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शादी खुशी का माहौल होता है और यह एक ऐसा दिन होता है जब घर में रौनक रहती है. शादी के घर में बच्चे से लेकर बड़े तक, सभी एन्जॉय करते हैं. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही डांस वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया में एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें देवर और भाभी का जबरदस्त डांस देखा जा सकता है. इस वीडियो में देवर और भाभी जिस तरह से डांस कर रहे हैं, उसे देखने के बाद लोग इनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. 

इस वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस फ्लोर पर देवर भाभी की जोड़ी कैसे हंगामा मचा रही है. दोनों सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'गजबन' पर जबरदस्त अंदाज में झूम रहे हैं. इस दौरान देवर का डांस देखने लायक है. वीडियो में देवर अपनी भाभी को ऐसा तगड़ा डांस कंपटीशन देता है कि देखने वाले बस देखते रह जाते हैं. वह अपनी भाभी के सामने कुछ इस तरह से डांस करता है कि देखने वालों की निगाहें देवर से हट ही नहीं पाती. वहीं कुछ लोग यह भी कहते हुए दिखे कि देवर ने इतना जोरदार डांस किया कि भाभी जी डांस फ्लोर पर ढेर ही हो गईं.

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग