अजय देवगन को बॉलीवुड के सबसे दमदार पुलिस अफसर सिंघम के तौर पर पहचाना जाता है. सिंघम ऐसा पुलिस अफसर रहा है जिसकी दहाड़ बदमाश लोगों की घिग्घी बांधने के लिए काफी है. सिंघम की दो पोस्टिंग तो कामयाब रही लेकिन तीसरी पोस्टिंग में गच्चा खा गए. सिंघम अगेन में उनके साथ पुलिस अफसरों की फौज आई लेकिन कामयाब नहीं हो सकी. अब परदे से सिंघम को रिटायर करने के लिए देवा आ रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की, जिनकी आने वाली फिल्म देवा का टीजर रिलीज हगो गया है. इस टीजर में शाहिद कपूर का जिस तरह का अवतार नजर आ रहा है, वह पहले नहीं देखा गया है.
देवा के टीजर में शाहिद कपूर जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. टीजर में चाहे वो गुस्से के सुलगते हुए पल हों या संवेदनशीलता की झलक, शाहिद ने देवा के किरदार को गहराई दी है. टीजर में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस का वादा किया गया है, जो न केवल विजुअली शानदार हैं बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ते हैं.
देवा का ट्रेलर
देवा का किरदार बॉलीवुड के लेजेंड्री ‘एंग्री यंग मैन' की याद दिलाता है क्योंकि उनके बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन भी नजर आते हैं. इस तरह वह पुराने अवतार को नए अंदाज में वपेश कर रहे हैं. जिसमें उनका स्टाइल और इंटेंसिटी झलकती है. देवा के हर शॉट में बारीकी से काम किया गया है, चाहे वो साये भरे माहौल हों या भव्य और जीवंत बैकड्रॉप्स.
शाहिद कपूर की शानदार एक्टिंग और एक्शन के अलावा, उनकी डांसिंग स्किल्स भी टीजर में दिखाई देती हैं. कोरियोग्राफी एनर्जेटिक, ईजी और मैग्नेटिक है, जो दर्शकों को थिएटर में झूमने पर मजबूर कर देगी. टीजर का बैकग्राउंड स्कोर किसी सिनेमैटिक ट्रायम्फ से कम नहीं है. यह हर पल को उभारता है, तनाव बढ़ाता है, भावनाओं को गहराई देता है और नैरेटिव में जान डालता है.
देवा के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज है, जिन्होंने फिल्म में इमोशन, एक्शन और भव्यता का जोरदार कॉकटेल पेश किया है. अब फैन्स को इंतजार है तो सिर्फ ट्रेलर रिलीज होने का. देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.