Dev D Actress Mahie Gill Transformation: साल 2009 में आई फिल्म देव डी याद ही होगी आपको. इस फिल्म में अभय देओल और कल्कि कोचलिन के अलावा एक ताज़ातरीन चेहरा नजर आया था. ये चेहरा था माही गिल का. जो हिंदी फिल्मों में एक खुशनुमा हवा के झोंके की तरह आईं. वो जिस फिल्म में दिखीं, उसमें दर्शकों को मदहोश करने में कामयाब रहीं. लेकिन कुछ सालों से माही गिल पर्दे से दूर है. हालांकि उनकी खूबसूरत भी पुरानी शराब की तरह साल दर साल ज्यादा नशीली होती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली माही गिल अब गोआ की खूबसूरती के बीच ताजगी फैला रही हैं.
माही गिल का असल नाम माही नहीं है. ये नाम उन्होंने फिल्मी पर्दे के लिए अपनाया था. उनका असली नाम रिंपी कौर गिल है. माही गिल ने एक्टिंग की शुरुआत की थी पंजाबी फिल्म हवाएं से. साल 2003 में आई ये पंजाबी मूवी सुपरहिट साबित हुई थी. लकिन माही गिल को खास पहचान नहीं मिल सकी. उन्हें असली पहचान मिली अनुराग कश्यप की मूवी देव डी से जिसमें वो पारो की भूमिका में दिखीं.
एक बार शादी के बारे में बात करते हुए माही गिल ने ई टाइम्स को कहा था कि जिस वक्त मेरी शादी हुई मेरी उम्र कम थी. इसलिए रिश्ता टिक नहीं सका. तब में छोटी थी और मैच्योर नहीं थी. माही गिल ने ये भी कहा थी कि उन्हें अपने पहले पति से कोई शिकायत नहीं है.
माही गिल ने 2019 में एक बार फिर चौंकाया. जब उन्होंने रवि केसर से शादी कर ली. इसकी भनक भी उनके फैन्स को काफी मुश्किल से लग सकी थी. अब खबरे हैं कि माही गिल अपनी बेटी और पति के साथ गोवा में बस चुकी हैं.