सुरैया के बाद इस एक्ट्रेस से हुआ था देव आनंद को सच्चा प्यार, ऑनस्क्रीन बन चुकी थी बहन, राज कपूर की वजह से शादी का सपना रह गया अधूरा

देव आनंद अपनी इस ऑनस्क्रीन बहन से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और इससे शादी करना चाहते थे, लेकिन राज कपूर की वजह से सारा खेल बिगड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को जी जान से चाहते थे देव आनंद
नई दिल्ली:

देव आनंद ने हिंदी सिनेमा पर अपनी फिल्मों से दो दशक तक राज किया था. देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. देव आनंद का चार्म उनके चाहने वालों को दिवाना बना दिया करता था. कहा जाता है कि देव आनंद को देख लड़कियां छत से छलांग लगा दिया करती थीं, लेकिन देव आनंद का दिल 70 के दशक की मॉडल एक्ट्रेस के लिए धड़कता था. देव आनंद इस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. उस वक्त यह एक्ट्रेस महज 20 साल की थी, जब देव आनंद का दिल उनके प्यार में हिचकोले भरता था. लेकिन देव आनंद का दिल उस वक्त टूट गया, जब उनकी लेडी लव को राज कपूर ने सरेआम किस किया था.

आखिर किसे चाहते थे देव आनंद

देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' लिखी है, जिसमें एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से लिखे हैं. अपनी ऑटोबायोग्राफी में देव आनंद ने लिखा, 'अचानक, मुझे एक दिन यह महसूस होने लगा कि मैं जीनत अमान से प्यार करता हूं, उससे कहने को मन में बहुत कुछ था, मैंने शहर के नामचीन होटल ताज को चुना और हमने पहली बार एक साथ यहां डिनर किया था'.

राज कपूर ने बिगाड़ दिया पूरा खेल?

देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में राज कपूर के जीनत को किस करने वाले किस्से पर लिखा है, 'मेट्रो सिनेमा में इश्क इश्क-इश्क का प्रीमियर हुआ, जहां राज कपूर ने गेस्ट के सामने जीनत को किस किया और उन्हें फिल्म के लिए बधाई दी, वो उसकी शानदार शाम रही होगी, लेकिन जिसे मैं अपनी लीडिंग लेडी समझ रहा था, उसे राज कपूर ने किस कर दिया था और मुझे वाकई बहुत जलन हुई थी, मुझे यह सब फैमिलियर लगा, मुझे उसके चेहरे पर शर्मिंदगी दिखी थी, लेकिन जीनत मेरे लिए अब वो जीनत नहीं रही थी, मैं और मेरा दिल टूट चुका था, यह मुलाकात मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती थी, मैं फिर वहां से चुपचाप निकल आया'.

जीनत अमान का रिएक्शन

वहीं, इस पूरे वाकये पर जीनत अमान ने एक इवेंट में क्लियर किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, 'आप सभी की तरह मैं भी देव जी का बहुत सम्मान करती हूं, देव जी की वजह से मैं स्टार बनीं, लेकिन उस दिन जो भी हुआ उस पर उनका खुद का नजरिया था, वो शाम, मेरी हर शाम से बेहद अलग थी, मैं नहीं जानती थी कि वह मुझसे कहेंगे कि वो मुझे प्यार करते हैं और शादी का प्लान है, देव जी के दिल में मेरे lलिए क्या फीलिंग्स थी, इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं था'. बता दें, साल 1971 में देव आनंद ने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' डायरेक्ट की थी, जिसमें जीनत ने देव आनंद की बहन का रोल प्ले किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!
Topics mentioned in this article