इस एक्ट्रेस को देव आनंद ने गुस्से में जड़े थे थप्पड़ पर थप्पड़, बाद में हुआ पछतावा, हाथों से बनाकर भेजा ये तोहफा

देव आनंद सुरैया को बहुत चाहते थे. और सुरैया भी उनसे शादी करने को तैयार थीं. लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते में रोड़ा बनी हुई थीं. दोनों के बीच एक बार ये भी तय हुआ कि दोनों कोर्ट मैरिज कर लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dev Anand slapped This Actress: इस एक्ट्रेस को देवानंद ने गुस्से में जड़े थे थप्पड़
नई दिल्ली:

देव आनंद की फिल्मी लाइफ जितनी हैपनिंग रही है. उनकी रियल लाइफ में भी उतने ही उतार चढ़ाव रहे. खासतौर से उनकी लव लाइफ को लेकर वो हमेशा चर्चाओं में रहे. जब वो फिल्म इंड्स्ट्री में आए तब एक हीरोइन से बेपनाह मोहब्बत कर बैठे. ये एक्ट्रेस थीं सुरैया. सुरैया से शादी करने के लिए देव आनंद इस कदर अमादा थे कि उनकी मम्मी और नानी से भी मिलने को तैयार हो गए थे. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी. लेकिन उनके बीच कुछ किस्से ऐसे हुए जो खुद देवानंद कभी नहीं भुला सके. ताउम्र वो उन बातों को याद करते रहे.

जड़ दिया था थप्पड़

देव आनंद सुरैया को बहुत चाहते थे. और सुरैया भी उनसे शादी करने को तैयार थीं. लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते में रोड़ा बनी हुई थीं. दोनों के बीच एक बार ये भी तय हुआ कि दोनों कोर्ट मैरिज कर लेंगे. देव आनंद कोर्ट मैरिज के लिए पूरी तरह तैयार थे. वो चाहते थे कि सुरैया भी उन्हीं की तरह शादी के लिए मान जाएं. धर्म, मजहब और परिवार की चिंता भूल जाएं. लेकिन सुरैया कंविंस नहीं हो रही थीं. बार बार समझाने के बाद भी सुरैया नहीं मानी तो देवानंद ने उन्हें चांटा तक मार दिया था. इस घटना के बाद सुरैया बहुत रोईं भी थीं. अपनी गलती का अहसास होने के बाद देवानंद ने सुरैया से माफी भी मांगी थी. 

हाथों से बनाई थी तस्वीर

एक किस्सा ऐसा भी है कि देव आनंद ने सुरैया की खातिर अपने हाथों से उनकी एक तस्वीर बनाई थी. और, उसे सुरैया को गिफ्ट भी किया था. उन्होंने तस्वीर सुरैया के घर भिजवाई थी. लेकिन नानी के डर से सुरैया उसका कोई जवाब नहीं दे सकी थीं. देव आनंद ने फोन किया तो उनकी मां से बात हुई. सुरैया की अम्मी ने ये यकीन दिलवाया कि वो जरूर दोनों की बात करवाएंगी. लेकिन वो मौका कभी नहीं आया. और दोनों की मोहब्बत अधूरी ही रह गई.

Featured Video Of The Day
Raebareli Lynching: रायबरेली में मर्डर: योगी Vs राहुल...गदर | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article