इंडियन फिल्म इंडस्ट्री मे कई ऐसी एक्ट्रेस आई, जो शुरुआती करियर में तो हिट हुई लेकिन अगले कुछ ही साल में उनका करियर बैठ गया. इसमे कई स्टार्स के नाम शामिल है, लेकिन आज हम बात करेंगे उस पाकिस्तानी हसीना की जिसने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार देवानंद की फिल्म से अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी , लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी मे ऐसा बुरा वक्त आया कि वो अंडरवर्ल्ड के चगुल मे फंस गई और इसका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इसके बाद उसके पाकिस्तान लौटना पड़ा.
कौन है यह पाक हसीना?
बात कर रहे अनीत अयूब की, जो पाकिस्तान के कराची में पैदा हुई. अनीता ने प्राइवेट गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की और फिर अंग्रेजी लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट हुई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए भारत का रास्ता पकड़ा और मायानगरी मुम्बई स्थित रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग मे एडमिशन लिया. साल 1993 मे अनीता एक विज्ञापन के शूट के लिए भारत आई थी और यहा उनकी मुलाकात इडियन सिनेमा के सुपरस्टार देवानंद से हुई. देव साहब ने अनीता अयूब का विज्ञापन देखा और उन्हे अपनी फिल्म प्यार का तराना के लिए बतौर हीरोइन चुन लिया.
जासूसी के आरोप मे फंसी एक्ट्रेस
अनीता ने फिल्म इंडस्ट्री में आते ही अपनी खूबसूरती से लोगों पर ऐसा जादू चला दिया था कि लोगों की उनसे नजर हटने का नाम नहीं ले रही थी. लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से नाम जुड़ने के बाद उनका करियर गर्त में चला गया. अनीता कई बार दाऊद संग नजर भी आई. इसके बाद से अनीता के हाथ से एक के बाद एक प्रोजेक्ट निकलते गए. 1995 मे जावेद सिद्दीकी ने अपनी फिल्म से उन्हें निकाल दिया. वहीं, कुछ दिन बाद जावेद की मर्डर की खबर ने सबको चौका दिया, जिसके पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ बताया गया.
इसके बाद अनीता को पाकिस्तानी जासूस कहा जाने लगा. ऐसे में एक्ट्रेस के पास भारत को छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. आज यह हसीना 54 साल की है और पाकिस्तान में रहती हैं.