देव आनंद ने 'मैं सोलह बरस की' फिल्म से इस एक्ट्रेस को किया था लॉन्च, आज ब्लॉकबस्टर फिल्में देना बन चुकी है इसकी आदत

इस एक्ट्रेस को देव आनंद ने साल 1998 में फिल्म मैं सोलह बरस की से लॉन्च किया था. उसके बाद से कभी इस एक्ट्रेस ने दोबारा पीछे पलटकर नहीं देखा और ब्लॉकबस्टर क्वीन बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देव आनंद की खोज आज कहलाती है ब्लॉकबस्टर क्वीन
नई दिल्ली:

सदाबहार एक्टर देव आनंद ने अपनी फिल्मों के जरिए फिल्म इंड्स्ट्री में बहुत सी एक्ट्रेस को लॉन्च किया है. उसमें से कुछ ऐसी हैं जो बॉलीवुड में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. उन्हीं हीरोइनों में से एक तो ऐसी है जो बॉलीवुड ही नहीं पंजाब की फिल्म इंड्स्ट्री में भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. और, एक के बाद एक ताबड़तोड़ हिट फिल्म्स दे रही हैं. इस एक्ट्रेस को देव आनंद ने साल 1998 में फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से लॉन्च किया था. उसके बाद से कभी इस एक्ट्रेस ने दोबारा पीछे पलटकर नहीं देखा है. देव आनंद के साथ काम कर शौहरत हासिल करने वाली हीरोइनों में टीना मुनीम और जीनत अमान का नाम शामिल है तो इस एक्ट्रेस की गिनती भी पीछे नहीं की जा सकती.

हम जिस एक्ट्रेस की यहां बात कर रहे हैं वो एक्ट्रेस हैं नीरू बाजवा. नीरू बाजवा हिंदी फिल्मों के दर्शकों के बीच भी फेमस हैं. और पंजाबी फिल्मों की तो बात ही क्या करनी है. नीरू बाजवा ने पंजाब के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है. दलजीत दोसांझ के साथ जट्ट एंड जूलियट, जिमी शेरगिल के साथ मेल करा दे रब्बा, चन्नो कमली यार दी में प्रेग्नेंट वूमेन का रोल, एमी विर्क के साथ लौंग लाची और रोमांटिक मूवी शायर से वो पंजाबी फिल्म इंड्स्ट्री पर छा चुकी हैं. वो अस्तित्व एक प्रेम की नाम के सीरियल में भी देखी जा चुकी हैं. 

Advertisement

देव आनंद की फिल्म मैं सोलह बरस की साल 1998 में रिलीज हुई थी. जिसमें खुद देव आनंद एक फिल्ममेकर के रोल में थे. जो नई हीरोइन की तलाश में यूके जाते हैं. वहां उन्हें टीना और सबरीना नाम की दो लड़कियां पसंद आती हैं. दोनों ही सोलह बरस की हैं. जिसमें से एक को देव आनंद अपनी फिल्म  में कास्ट कर पाते हैं. इस फिल्म में टीना के किरदार में थी नीरू बाजवा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Controversy: महिलाओं और Live In Relationship पर टिप्पणी | Shubhankar Mishra | NDTV