जब इस एक्ट्रेस से अधूरा रह गया था इश्क फूट-फूट कर रोए थे देवानंद, कहा था- मैं उसे कभी भूल नहीं सकता

बॉलीवुड की किताब में मोहब्बत से भरे ढेरों पन्ने हैं. कुछ अफसाने अधूरे हैं तो कुछ मुकम्मल इश्क की कहानियां भी हैं. देवानंद भी उन सितारों में से एक हैं, जिनकी मोहब्बत अधूरी रह गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवानंद का पहला प्यार रह गया था अधूरा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की किताब में मोहब्बत से भरे ढेरों पन्ने हैं. कुछ अफसाने अधूरे हैं तो कुछ मुकम्मल इश्क की कहानियां भी हैं. आज के दौर में प्यार पूरा होना आसान है. न धर्म की दीवार है न मजहब का सवाल है. लेकिन बॉलीवुड का गुजरा जमाना ऐसा नहीं था. पर्दे पर एक दूसरे के इश्क में डूबे नजर आने वाले हर सितारे को असल जिंदगी में प्यार करने की इजाजत नहीं थी. देवानंद का हाल भी ऐसे ही सितारों में से एक था, जिनका पहला प्यार अधूरा ही रह गया. उस प्यार की याद में देवानंद फूट फूट कर रोए थे.

सुरैया से हुई मोहब्बत

देवानंद जब फिल्म इंड्स्ट्री में आए तब सुरैया स्टार बन चुकी थीं. इसके बावजूद वो देवानंद के साथ बहुत अच्छे से पेश आईं. धीरे धीरे देवानंद का सितारा भी चमक उठा. सुरैया के साथ काम करते करते देवानंद को उनसे इश्क हो गया. और उन्होंने मौका देखकर सुरैया को प्रपोज भी कर दिया. सुरैया भी उनके प्यार में गिरफ्तार हो चुकी थीं. उन्होंने बिना देर किए हां कह दिया. इसके बाद देवानंद ने सुरैया के घर रिंग भी भिजवाई. सुरैया की मां को इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था. लेकिन नानी को दो  मजहबों का ये मेल रास नहीं आया और उन्होंने दोनों का रिश्ता तुड़वा दिया.

फूट-फूट कर रोए देवानंद

सुरैया के पास से दोबारा कभी कोई जवाब नहीं मिला. अपने एक इंटरव्यू में देवानंद ने एक बार कहा कि सुरैया उनका पहला प्यार थीं. वो उन्हें कभी भुला नहीं सकते. जब ये इल्म हुआ कि अब उनका रिश्ता टूट चुका है, तब देवानंद अपने भाई के कंधे पर सिर रख कर फूट फूट कर रोए. हालांकि इसके बाद उन्होंने कल्पना कार्तिक के साथ कुछ फिल्में की हैं और उन्हें उनसे ही प्यार हो गया. देवानंद और कल्पना कार्तिक ने शादी भी कर ली. लेकिन सुरैया ने कभी शादी नहीं की. देवानंद से जुदा होने के बाद वो ताउम्र तन्हा ही रहीं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाके में कितने लोग शामिल? | Delhi Blast | Red Fort Blast | Delhi News