फिल्म हिट होने के बावजूद डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को नहीं दी थी फीस, 10 साल तक 'खिलाड़ी कुमार' ने किया था कुछ ऐसा

अक्षय कुमार आज के दौर में एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले सितारों में से एक हैं. पिछले एक साल का वक्त छोड़ दें, तो उससे पहले की अक्षय कुमार की तकरीबन हर फिल्म हिट भी रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस फिल्म मेकर के साथ अक्षय कुमार की हो गई थी तू-तू मैं-मैं
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार आज के दौर में एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले सितारों में से एक हैं. पिछले एक साल का वक्त छोड़ दें, तो उससे पहले की अक्षय कुमार की तकरीबन हर फिल्म हिट भी रही है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब इस खिलाड़ी का सितारा इतना बुलंद नहीं था. उनकी पहचान खिलाड़ी कुमार की तो बन चुकी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका हर खेल कामयाब होने की कोई खास गारंटी नहीं हुआ करती थी. उस समय एक फिल्म करने के बदले डायरेक्टर ने उन्हें फीस भी नहीं दी थी.

इस फिल्म में किया था काम

अक्षय कुमार ने यशराज बैनर्स की 'दिल तो पागल है' में काम किया था. इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और करिश्मा कपूर का नाम पहले ही फाइनल हो गया था. अक्षय कुमार का इसमें छोटा सा कैमियो था. जिसके लिए उन्हें बाद में फाइनल किया गया था. इस फिल्म को करने के बाद अक्षय कुमार फिल्म के मेकर्स से फीस मांगने गए थे. बताया जाता है कि फीस देने की जगह मेकर्स ने उन्हें ये कह कर रवाना कर दिया था कि आपको फिल्म में ले लिया गया यही बहुत है और उन्हें फीस नहीं दी गई.

नाराज हुए अक्षय कुमार

इस फिल्म के लिए मेकर्स ये भी चाहते थे कि अक्षय कुमार अपने बाल बहुत छोटे करवा लें. लेकिन अक्षय कुमार इस बात के लिए तैयार नहीं हुए थे. इस बात से भी मेकर्स उनसे नाराज थे. लेकिन फीस न मिलने के बाद अक्षय कुमार ने भी यशराज बैनर से मुंह फेर लिया. तकरीबन दस साल तक अक्षय कुमार ने इस बैनर की कोई फिल्म नहीं की. जबकि वो बॉक्स ऑफिस का सक्सेसफुल चेहरा बन चुके थे. हालांकि ये नाराजगी धीरे धीरे कम हुई.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article