जब वी मेट के हिट होने के बाद डिप्रेशन में चली गईं थीं करीना कपूर, इस बात का हुआ था बड़ा अफसोस

करीना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन आज भी उनकी सबसे यादगार फिल्म जब वी मेट है. इस फिल्म में चुलबुली गीत का किरदार निभा कर वह लोगों के दिलों पर छा गईं. लेकिन हैरत की बात ये है कि इस फिल्म की सफलता करीना को डिप्रेशन की ओर ले गयी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब वी मेट के हिट होने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं करीना कपूर
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू के साथ ही करीना को फिल्मों के कई ऑफर आने शुरू हो गए. करीना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन आज भी उनकी सबसे यादगार फिल्म जब वी मेट है. इस फिल्म में चुलबुली गीत का किरदार निभा कर वह लोगों के दिलों पर छा गईं. लेकिन हैरत की बात ये है कि इस फिल्म की सफलता करीना को डिप्रेशन की ओर ले गयी.

टशन से करीना को थी ढेरों उम्मीदें

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर थे. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई और ये सुपरहिट रही. फिल्म से करीना कपूर का किरदार आज भी उनका बेस्ट रोल माना जाता है. लेकिन इसी फिल्म ने करीना को डिप्रेशन में डाल दिया. दरअसल इस फिल्म के कुछ ही महीनों बाद फिल्म टशन रिलीज हुई थी. करीना जब वी मेट और टशन की शूटिंग लगभग एक ही वक्त पर कर रही थीं. करीना के लिए फिल्म टशन बेहद खास थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने जीरो फिगर बनाया था, जिसकी उस वक्त काफी चर्चा रही. ऐसे में करीना को ये उम्मीद थी कि टशन उनके करियर की सबसे सफल फिल्म होगी और उनका करियर को नई दिशा मिलेगी. हालांकि टशन फ्लॉप हो गई और करीना को तगड़ा झटका लगा.

करीना ने खुद किया था खुलासा

एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह टशन को लेकर बहुत अधिक गंभीर थीं और उन्हें बहुत उम्मीद थी. वह जब वी मेट को लेकर उतनी आशावादी नहीं थीं. ऐसे में जब टशन फ्लॉप हो गई और जब वी मेट सुपरहिट हो गई थी, उन्हें बहुत बुरा लगा और वह 6 महीने के लिए वह डिप्रेशन में चली गईं. करीना ने कहा कि उन्हें इस बात को स्वीकारने में 6 महीने लग गए. 

Advertisement

जानें कैसी है Akshay Kumar और Tiger Shroff की बड़े मियां छोटे मियां

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द