भारतीय होने के बावजूद इस एक्टर को एयरपोर्ट पर 4 घंटे लिया गया था हिरासत में, बोले 'उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि मैं इंडियन हूं'

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने बताया कि उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह भारतीय नहीं लगते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इस एक्टर को लिया गया था हिरासत में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश भारत की जानी मानी फैमिली से आते हैं. उनके पिता नितिन मुकेश हैं और वह लेजेंड्री प्लेबैक सिंगर मुकेश के पोते हैं. लेकिन नील खुद भी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं. पर क्या आपको पता है कि उनके गुड लुक्स के कारण न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने उन्हें रोक लिया था क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह इंडियन हैं. माशाबेल इंडिया के साथ नील नितिन मुकेश ने अपनी लाइफ के अजीब चैंलेंजों को शेयर किया.

एक्टर ने 2009 में जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ के साथ न्यू यॉर्क फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया. एक्टर ने कहा कि उनका कहना था कि न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर वह भारतीय होने के लिए ‘बहुत गोरा' दिखते हैं. 

उन्होंने कहा, "मुझे एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है और मैं भारतीय हूं. उन्होंने मुझे जवाब देने या खुद के लिए कुछ भी कहने नहीं दिया. चार घंटे बाद, वे आए और पूछा, 'तुम्हें क्या कहना है?' और मैंने बस इतना कहा, 'बस मुझे गूगल करो. वह मुझसे मेरे दादाजी, पिता और मेरी फैमिली के बारे में पूछने लगे."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नील संगीत के दिग्गजों के एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं, लेकिन उन्होंने अपने पिता और दादा से अलग रास्ता चुनकर एक्टिंग का प्रोफेशन चुना. 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उन्हें न्यूयॉर्क, लफंगे परिंदे, डेविड और साहो जैसी फिल्मों में उनके एक्टिंग के लिए सराहा जाता है. 

Featured Video Of The Day
US Politics: बार-बार Abraham Lincon का नाम क्यों लेते हैं US President Trump | Apurva Explainer