भारी-भरकम स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 'औंधे मुंह'गिरी थी यह फिल्म, ये एक्टर था वजह

राजस्थान में दो राजपूत परिवारों के बीच प्रतिद्वंद्विता पर आधारित 32 साल पुरानी इस फिल्म में कई स्टार कलाकार नजर आए थे.  शाही थीम, अभिनय और दमदार डायलॉग वाली यह फिल्म एक सफल फिल्म हो सकती थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय दत्त के कारण फ्लॉप हुई थी यह फिल्म
नई दिल्ली:

राजस्थान में दो राजपूत परिवारों के बीच प्रतिद्वंद्विता पर आधारित 32 साल पुरानी इस फिल्म में कई स्टार कलाकार नजर आए थे.  शाही थीम, अभिनय और दमदार डायलॉग वाली यह फिल्म एक सफल फिल्म हो सकती थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. हम बात कर रहे हैं 1993 में रिलीज़ हुई क्षत्रिय की, जिसका निर्देशन और सह-लेखन जे.पी. दत्ता ने किया था.इसमें सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त और सनी देओल जैसे बड़े स्टार थे. वहीं राखी, मीनाक्षी शेषाद्री, दिव्या भारती, सुमालता और रवीना टंडन भी अहम रोल में थीं.  

फ़िल्म ने दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की और इसके गाने भी काफ़ी पसंद किए गए. हैलो हैलो, मैं खीची चली आई, दिल ना किसी का जाए, छम छम बरसो पानी और तूने किया था वादा जैसे गाने दर्शकों के पसंदीदा बन गए. दर्शकों ने फ़िल्म को पसंद किया और क्रिटिक से भी इसे काफ़ी सराहना मिली.

क्षत्रिय ने बॉक्स ऑफ़िस पर संघर्ष किया और मुश्किल से अपना बजट वसूल कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म की असफलता का मुख्य कारण उस समय संजय दत्त की कानूनी परेशानियां थीं, जिसने इसकी रिलीज़ को प्रभावित किया और इसके प्रदर्शन को प्रभावित किया.  क्षत्रिय 26 मार्च, 1993 को सिनेमाघरों में आई, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई. 

क्षत्रिय 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसकी शुरुआत अच्छी रही, पहले दिन इसने 45 लाख रुपये और पहले हफ़्ते में लगभग 2.8 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, रिलीज़ के सिर्फ़ तीन हफ़्ते बाद, 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट मामले में संजय दत्त की संलिप्तता के कारण फ़िल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई. शानदार शुरुआत के बावजूद, उनकी गिरफ़्तारी के कारण फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसका बॉक्स ऑफ़िस पर बुरा असर पड़ा.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Owaisi का Lalu-Tejaswi पर निशाना! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon