ए-सर्टिफिकेट के बावजूद मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन के लिए सीबीएफसी ने मांगे 12 कट...

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन में 'ए' सर्टिफिकेट के बावजूद 12 कट मांगे हैं, जिसे उन्होंने महामारी के दौरान शूट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सीबीएफसी ने फिल्म इंडिया लॉकडाउन से मांगे 12 कट
नई दिल्ली:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन में 'ए' सर्टिफिकेट के बावजूद 12 कट मांगे हैं, जिसे उन्होंने महामारी के दौरान शूट किया था. फिल्म चार केंद्रीय पात्रों का उपयोग करती है और 2020 में COVID-19 को महामारी घोषित किए जाने के बाद पहले लॉकडाउन के दौरान भारत में लोगों की कहानी बताती है. फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद का ट्रैक यौनकर्मियों के बारे में है और इस दौरान उनकी दुर्दशा पर प्रकाश डाला जाता है. सीबीएफसी ने स्पेशल ट्रैक से 12 कट, 2 विजुअल और 10 ऑडियो कट मांगे हैं. दृश्य कटौती में फोन सेक्स दिखाने वाला एक दृश्य और एक यौनकर्मी और उसके ग्राहक के बीच शारीरिक संबंधों को दर्शाने वाला एक अन्य दृश्य शामिल है. ऑडियो कट का संबंध फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा से है.

मधुर भंडारकर कहते हैं कि 'ये सभी कट उस ट्रैक से हैं जो कमाठीपुरा में एक सेक्स वर्कर के जीवन पर केंद्रित है. मुझे बताया गया है कि भाषा में कुछ दिक्कत है. लेकिन कहानी को प्रामाणिक बनाए रखने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया गया है और हम 'ए' प्रमाणपत्र स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इतने सारे शब्दों और महत्वपूर्ण दृश्यों को हटाने से कथानक का प्रभाव और सार कम हो जाएगा. फिल्म में प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए, मुझे इन तत्वों को कथा के हिस्से के रूप में रखना पड़ा. अब हम संशोधन समिति से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं'

बता दें, ये फिल्म डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत और भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित है. फिल्म इंडिया लॉकडाउन में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, साई तम्हंकर, अहाना कुमरा, जरीन शिहाब, आयशा ऐमान, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध