विदेशी फैशन के चक्कर में परेशान हुईं देसी हीरोइनें, किसी के पांव में फंसा गाउन तो किसी की हाई हील्स ने किया तंग

विदेशी फैशन के चक्कर में देसी हीरोइनें कुछ ऐसी फंसीं, उनका चलना दूभर हो गया. फिर चाहे यह कान फिल्म फेस्टिवल का रेड कारपेट हो या फिर करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस ने किया उन्हें तंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ पिछले कुछ दिनों में कुछ अजीब चीजें होती नजर आई हैं. कान से लेकर करण जौहर की पार्टी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस विदेशी फैशन के चक्कर में कुछ असहज रही हैं. किसी का गाउन उसके पांव में फंस गया तो किसी एक्ट्रेस की हील ने उनका चलना दूभर कर दिया. इस तरह फैशन को लेकर बड़े मंचों पर कुछ बड़ी गड़बड़ियां होती नजर आईं. यह गड़बड़ियां सोशल मीडिया की जमकर सुर्खियां भी बनीं. इन सितारों में दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और अनन्या पांडे के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं किस तरह परेशान हुईं यह एक्ट्रेसेस...

दीपिका पादुकोण का गाउन
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर बनने का खास मौका मिला. जब वह साथी जजों के साथ रेड कारपेट पर चलीं तो उनके ऑरेंज रंग के गाउन ने उनकी नाक में दम कर दिया. वह गाउन बार-बार उनके पांव के नीचे आ रहा था. इस वजह से उन्हें बहुत ही असहज महसूस हुआ. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ.

रश्मिका मंदाना की मुश्किलें
पुष्पा की श्रीवल्ली भी करण जौहर के 50वें जन्मदिन के मौके पर पहुंचीं. उन्होंने काले रंग का गाउन पहन रखा था और बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. लेकिन यहां भी विदेशी फैशन उनके लिए सिरदर्द बन गया. गाउन में उन्हें चलने बहुत ही दिक्कत पेश आई. इस चीज को वीडियो में महसूस किया जा सकता है. 

Advertisement

अनन्या पांडे की हील्स
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने गोल्डन कलर का गाउन पहन रखा था. लेकिन वह कुछ लड़खड़ा कर चल रही थी. इस बात ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. उनके फैन्स ने हील्स को इसके लिए दोषी ठहराया. वजह कुछ भी हो लेकिन फैशन यहां भी सिरदर्द बनकर सामने आया. 

इसे भी देखें : करण जौहर की पार्टी में ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर दिए पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
GST 2.0 पर PM Modi की छोटे व्यापारियों से मुलाकात, पीएम ने बताया क्या बोले व्यापारी | Arunachal