फिल्म 'Delhi Belly' के 10 साल पूरे, लीड रोल के लिए रणवीर कपूर थे मजबूत दावेदार

'देली बेली' (Delhi Belly) फिल्म के 10 साल पूरे हो गए. फिल्म में मुख्य किरदार के लिए रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) मजबूत दावेदार थे लेकिन अंतत: यह फिल्म अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) की झोली में गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
'देली बेली' (Delhi Belly) के 10 साल पूरे
नई दिल्ली:

निर्देशक अभिनय देव ने 'देली बेली' (Delhi Belly) के साथ फिल्म निर्देशन में कदम रखा था जिसके 10, साल बृहस्पतिवार को पूरे हो गए. उस दौर को याद करते हुए देव ने कहा कि फिल्म में मुख्य किरदार के लिए रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) मजबूत दावेदार थे लेकिन अंतत: यह फिल्म अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) की झोली में गई.
फिल्म 'देली बेली' एक जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई थी और इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय ने तीन दोस्तों का किरदार निभाया था जो हीरे खो जाने की वजह से माफिया के निशाने पर आ जाते हैं. 

आमिर खान के समर्थन और वयस्क मजाकिया संवाद से फिल्म सुपरहिट साबित हुई. देव ने कहा कि हाल में उन्होंने 'देली बेली' (Delhi Belly) फिल्म देखी और वह आश्चर्यचकित थे कि अब भी वह आकर्षित करती है. देव ने बताया, "मेरा बेटा करीब छह महीने पहले इस फिल्म को देख रहा था. इस दौरान मुझे उसके साथ बैठने का मौका. पहली बार मैंने इस फिल्म का लुत्फ उठाया, संभवत: फिल्म के प्रदर्शित होने के साढ़े नौ साल बाद. मैं अब भी उन खामियों को देखता हूं. यह मेरी पहली फिल्म थी. भावनात्मक रूप से मैं इससे जुड़ा हूं."

Advertisement

यह फिल्म इमरान खान के लिए बदलाव वाली साबित हुई जो वर्ष 2008 में आई पहली फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के बाद बॉक्स ऑफिस में निराशाजनक प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे थे. देव ने कहा कि मुख्य भूमिका के लिए संभावित अभिनेताओं के रूप में रणवीर कपूर के नाम पर भी चर्चा हुई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, "रणबीर उन लोगों में शामिल थे जिनसे हमने उस समय बात की थी. उन्होंने पटकथा को सुना था. शुरुआती दौर में हम कई लोगों को देख रहे थे और हमारा मानना था कि इस फिल्म के लिए रणबीर मजबूत दावेदार हैं लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो सका."

Advertisement

Advertisement

निर्देशक ने कहा कि फिल्म के किरदारों का व्यवस्थित तरीके से चुनाव किया गया और प्रत्येक हिस्से के लिए ऑडिशन लिया गया. उन्होंने कहा कि चूंकि फिल्म का एक निर्माता जिम फर्गेल और लेखक अक्षत वर्मा लॉस एंजिलिस में रहते थे इसलिए निर्माण में अमेरिकी प्रक्रिया का अनुपालन किया गया. हालांकि, कपूर कभी ऑडिशन के लिए नहीं आए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi On Pakistan | Asim Munir | Bangladesh Army vs Yunus | RBSE 12th Board Result
Topics mentioned in this article