चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जनरल रावत अपनी पत्नी के अलावा 14 भारतीय वायुसेना (IAF) के लोगों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे. हेलीकॉप्टर आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. Mi सीरीज का हेलीकॉप्टर सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नीलगिरि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 का बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज चल रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी जनरल बिपिन रावत के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
आइए देखते हैं किस सेलेब ने क्या कहा-
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने लिखा है, “जनरल रावत के निधन से गहरा दुख हुआ. दो हफ्ते पहले दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने पोलो मैच के बाद मेरी किताब लॉन्च की थी. मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ था. #IndianArmy RIP के लिए एक बड़ी और दुखद क्षति”.
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ट्वीट में लिखते हैं, “जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. सर, मातृभूमि की 4 दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपको सलाम करते हैं. मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक को खोने के शोक में देश के साथ हूं. #RIP #ओमशांति”.
एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए ‘Deepest condolences' लिखा है.
फिल्म मेकर और राइटर Resul Pookutty लिखते हैं, “दुखद…उनकी आत्मा को शांति मिले...देश के लिए उन्होंने जो काम किया है उसे सलाम..”.
ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी के वेन्यू का रात में कुछ ऐसा होता है शानदार नजारा