सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन, बी ग्रेड फिल्मों से करियर हुआ बर्बाद, बॉलीवुड के लोग करने लगे जज, बोलीं- नुकसान हो...

पार्टनर में सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने हाल ही में बॉलीवुड से टीवी की ओर जाने पर रिएक्शन दिया और कहा कि यह उनके खराब फिल्मों के चुनाव से हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Deepshikha Nagpal On Movies: दीपशिखा नागपाल ने चुनी बी ग्रेड फिल्में
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म पार्टनर में उनकी बहन का किरदार एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने निभाया था. वह कोयला, बादशाह, दिललगी और पार्टनर जैसी फिल्मों से फेम की ओर बढ़ीं. लेकिन अब वह कुछ फिल्मों के बाद टीवी की दुनिया में नजर आ रही हैं. अपने इसी बदलाव के बारे में बात करते हुए इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी कुछ गलत फिल्मों के चुनाव ने उन्हें इंडस्ट्री में कैटेग्राइज्ड किया जाने लगा और उन्हें टीवी में मौकों की तलाश करनी पड़ी. वहीं अपने फैसले पर अफसोस के बारे में बात करते हुए दीपशिखा नागपाल ने कहा कि उन्हें उनके रोल के लिए खूब प्यार मिला है और वह अपने काम के प्रति बहुत पैशन रखती हैं. 

उन्होंने याद करते हुए कहा, "उस समय ऐसा होता था कि अगर कोई नया प्रोडक्शन है तो वह बी-ग्रेड फिल्म है, जैसे यशराज और सुभाष घई की फिल्में ए-लिस्ट फिल्मों की तरह होती थीं. इसलिए यह समझना मुश्किल था कि कैसे चुनें. कोई गॉडफादर नहीं था, और अब मुझे लगता है कि आपको मार्गदर्शन देने के लिए एक गॉडफादर बहुत जरुरी है. मैंने उस समय बहुत सारी गलत फिल्में चुनीं. मेरे दादाजी कहा करते थे कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, काम तो काम होता है. मुझे लगता है कि मैंने इसे बहुत गंभीरता से लिया, और जो भी काम मेरे पास आया, मैं करती गया. मैंने बहुत सारी बेवकूफी भरी फिल्में कीं जो कभी रिलीज नहीं हुईं."

टीवी की ओर जाने के अपने फैसले पर एक्ट्रेस ने कहा, "कुछ रिलीज ने मेरे करियर पर बहुत बुरा असर डाला. मैंने कई बड़ी फिल्में साइन की थीं, लेकिन ट्रेड गाइड में मेरे पोस्टर के बाद, लोगों ने यह जजमेंट किया कि वह एक बी-ग्रेड फ़िल्म कर रही है, और उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया. फिर मुझे पता चला कि नुकसान हो चुका है. मैंने कहा, 'क्या हम इसे भूल सकते हैं?' उन्होंने कहा, 'नहीं, यह हमारी फिल्म को प्रभावित करेगा.' फिर मैंने टीवी शोज करना शुरू कर दिया. मैं गलत फिल्में कर रही था, लोग मुझ पर भरोसा नहीं कर रहे थे और मुझे यह कहते हुए कि मैं ए-लिस्टर नहीं हो सकती. तो फिर मैं निराश हो गई. तब सब कुछ नया था- दूरदर्शन, जी टीवी- और रोल मुझे आसानी से मिल रहे थे. फिल्में करने के बाद भी, मैं उन कुछ लोगों में से एक थी, जिन्होंने टीवी को चुना, और इसने मुझे फिर से खुद को स्थापित करने में मदद की."

फिल्मों के अलावा अगर टीवी की दुनिया में दीपशिखा नागपाल के काम की बात की जाए तो वह नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती हैं. सोन परी, रामायण, करिश्मा का करिश्मा, बालवीर, मधुबाला एक इश्क एक जुनून, संतोषी मां जैसे शोज में उनके नेगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया. वह बिग बॉस 8 और नच बलिए में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy