पहाड़ों पर बारिश के बीच झूम-झूम कर नाचती दिखीं ‘संध्या बिंदणी’, VIDEO में दिखा एक्ट्रेस का बिंदास अंदाज

दीपिका सिंह के वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं, उनके डांसिंग स्टाइल के भी फैंस कायल हैं. दीपिका ने हाल में पहाड़ों के बीच पंचगनी में छुट्टियां मनाई और यहां से एक वीडियो भी शेयर किया है, जो उनके फैंस को खूब लुभा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बारिश के बीच डांस करने लगीं दीपिका सिंह
नई दिल्ली:

टेलीविजन की संध्या बींदणी यानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी खास वजह से छाई रहती हैं. दीपिका अपने अभिनय और स्टाइल की वजह से युवाओं की चहेती बनी हुई हैं. दीपिका सिंह के वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं, उनके डांसिंग स्टाइल के भी फैंस कायल हैं. दीपिका ने हाल में पहाड़ों के बीच पंचगनी में छुट्टियां मनाई और यहां से एक वीडियो भी शेयर किया है, जो उनके फैंस को खूब लुभा रहा है. दीपिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मस्ती में झूमते-नाचते एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी क्यूट नजर आ रही हैं.

बिंदास डांस कर छा गई दीपिका सिंह

पंचगनी में हल्की-हल्की बारिश और कोहरे के बीच दीपिका पहाड़ी रास्ते में डांस करती दिख रही हैं. मस्ती में झूमते हुए वह शानदार डांस मूव्स कर रही हैं. क्रॉप टॉप और जीन्स में उनका कैजुअल लुक काफी क्यूट लग रही है. महज कुछ घंटों में दीपिका के इस वीडियो पर 20 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

फैंस ने की डांस की तारीफ

दीपिका के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस उनके बिंदास अंदाज और डांस के साथ ही उनके लुक्स की भी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, वाह जबरदस्त. वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, कमाल का डांस. बता दें कि दीपिका सिंह को पॉपुलैरिटी उनके टीवी शो 'दिया और बाती हम' से मिली. वहीं अब ये टीवी एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं, इस मूवी को कोई और नहीं बल्कि उनके हसबैंड ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump