सुहाना खान की मां का रोल करेंगी दीपिका पादुकोण, छठी बार शाहरुख खान के साथ बनी जोड़ी

किंग, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की एक साथ छठी फिल्म होगी. इनका ऑन स्क्रीन बॉन्ड हर फिल्म के साथ और बेहतर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान छठी बार एक साथ
Social Media
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जब भी स्क्रीन पर साथ आए हैं उनकी कैमिस्ट्री को हमेशा सराहा गया है. अब एक बार फिर ये जोड़ी स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है. ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, पठान और जवान के बाद ये जोड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है. इस बार ये दोनों साथ आएंगे सिद्धार्थ आनंद की आने वाली एक्शन फिल्म किंग में. खबर है कि दीपिका किंग में एक एक्सटेंडेड कैमियो करने वाली हैं. एक्ट्रेस का किरदार इस तरह बुना गया है जो इस कहानी में इमोशनल और ड्रामैटिक एलिमेंट जोड़ेगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका फिल्म में सुहाना खान की मां का रोल करने वाली हैं.

फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया, दीपिका का किरदार इस प्लॉट का काफी मजबूत हिस्सा है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस किरदार में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थे. दीपिका ने भी फुल फ्लेज रोल ना होते हुए भी बड़ी खुशी से इस रोल को एक्सेप्ट कर लिया. दीपिका का किरदार कहानी में एक इमोशनल परत जोड़ेगा.

किंग, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की एक साथ छठी फिल्म होगी. इनका ऑन स्क्रीन बॉन्ड हर फिल्म के साथ और बेहतर हुआ है. इस जोड़ी को लेकर एक और अपडेट ये है कि ये दोनों वाईआरएफ की पठान-2 के लिए भी साथ आने वाले हैं. पहले ही पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और अब पठान-2 में तो आप सोच ही सकते हैं कि एक्शन से लेकर रोमांच तक सब डबल ही होगा.

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी का हैदराबाद कनेक्शन! | Syed Suhail | Sydney Attack