गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए दीपिका पादुकोण नहीं थीं पहली पसंद, पहले इस फेमस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था रोल

Deepika Padukone was not first choice for Goliyon Ki Raasleela Ram Leela: संजय लीला भंसाली की हिट फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए किसी और एक्ट्रेस को साइन किया गया था. लेकिन उसके हाथ खींचने के बाद फिल्म दीपिका को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए दीपिका पादुकोण नहीं थीं पहलीं पसंद
नई दिल्ली:

Deepika Padukone was not first choice for Goliyon Ki Raasleela Ram Leela: संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला राम लीला एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसका बॉक्स ऑफिस पर खूब डंका बजा था. कई तरह के भावनाओं से लबरेज इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शानदार एक्टिंग, कमाल की कहानी, भव्य सेट्स, और भंसाली के म्यूजिक की खूबसूरती ने जमकर दिल जीता था. आज फिल्म को रिलीज हुए ग्यारह साल बीत चुके हैं. इस मौके पर भंसाली प्रोडक्शंस ने एक वीडियो भी शेयर किया है. लेकिन आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद नहीं थीं.

गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए अगर दीपिका पादुकोण को पहले अप्रोच नहीं किया गया था, तो वो कौन सी एक्ट्रेस थी जिससे पहले बात की गई थी? ये बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं और इनका नाम है करीना कपूर. इस रोल के लिए करीना कपूर को साइन भी कर लिया गया था. लेकिन फिर उन्होंने किन्हीं वजह से फिल्म को छोड़ दिया था. इस बात की जानकारी आईएमडीबी पर दी गई है. इस तरह ये फिल्म दीपिका पादुकोण को मिली और फिर सबकुछ इतिहास बन गया. दीपिका पादुकोण को इस रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुस्कार भी मिला. 

Advertisement

दिलचस्प यह है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक साथ समय गुजारने के लिए कहा था. ताकि उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री जानदार नजर आ सके. गोलियों की रासलीला राम-लीला ही वो फिल्म है जिससे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का इश्क शुरू हुआ और जो शादी तक पहुंचा.

Advertisement

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म की बात करें तो ये लव एंड वॉर है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे. यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News