साउथ सुपरस्टार्स के साथ इश्क लड़ाने जा रही हैं बॉलीवुड की ये 6 टॉप हीरोइनें, एक्शन फिल्मों में आजमाएंगी तकदीर

कई फिल्म मेकर्स अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ एक्टर्स के साथ फ्रेश जोड़ी बनाने में लगे हैं. जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम है. देखें पूरी लिस्ट...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
साउथ सुपरस्टार्स के साथ नजर आएंगी ये बॉलीवुड हीरोइनें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का स्टार एक्सचेंज प्रोग्राम अकसर चलता रहता है. कभी साउथ के एक्टर बॉलीवु़ड में दस्तक देने आते हैं तो कभी बॉलीवुड कलाकार साउथ में जाते हैं. जिसकी मिसाल आरआरआर में दिखी और आने वाले समय में वॉर 2 में भी देखी जा सकेगी. इन दिनों साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की जोड़ी खूब बन रही है. बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस साउथ फिल्मों में नजर आ रहे हैं. वही, साउथ स्टार्स को भी हिंदी फिल्मों में अहमियत दी जा रही है. कई फिल्म मेकर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ एक्टर्स के साथ फिल्में बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड की 6 एक्ट्रेस जल्द ही साउथ के हीरो के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. देखें इस लिस्ट में कौन-कौन सी हीरोइन हैं...

दीपिका पादुकोण और प्रभास

बाहुबली स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड साई-फाई फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा रही हैं. ये पहली बार है, जब दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर एक साथ आ रही है.

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति 

तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति अब बॉलीवुड हीरोइन कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों अपकमिंग मूवी मैरी क्रिसमस में एक साथ नजर आने वाले हैं. पहली बार दोनों की जोड़ी दर्शक एंजॉय करेंगे.

Advertisement

जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर 

तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म देवरा की खूब चर्चा में है. इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उनके साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी.

Advertisement

दिशा पाटनी और सूर्या 

सुपरस्टार सूर्या की तमिल मूवी कंगुवा में दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी. पीरियड वॉर ड्रामा इस फिल्म का निर्देशन शिवा कर रहे हैं. दोनों पहली दफा एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

कियारा आडवाणी और राम चरण

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इस मूवी के साथ दोनों पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

आलिया भट्ट और महेश बाबू 

खबर है कि आलिया भट्ट और महेश बाबू डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग मूवी में नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर अनाउंस नहीं किया गया है. देखना होगा राजमौली क्या करने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..