इस उद्योगपति ने कहा 90 घंटे करना चाहिए काम, भड़कीं दीपिका पादुकोण ने यूं लगाई क्लास 

दीपिका पादुकोण ने एलएंडटी के चेयरमैन के कर्मचारियों को सप्ताह में सातों दिन काम करने के सुझाव पर असहमति जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर गुस्से वाला पोस्ट
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण जो इन दिनों अपनी मां बनने के लाइमलाइट से दूर बेटी दुआ पादुकोण सिंह के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ अपने ख्यालों और राय को जरुर शेयर कर रही हैं. इसी के चलते हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने नाराजगी जाहिर की. दरअसल, अपने पोस्ट में उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा कर्मचारियों के वर्कलाइफ  बैलेंस के संबंध में हाल ही में किए गए एक कमेंट पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कर्मचारियों के साथ हुई एक मीटिंग में सुब्रमण्यन ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों को सफल होने के लिए सप्ताह में सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

इसे लेकर दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी असहमति जताई और इस बयान को 'चौंकाने वाला' बताया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने वर्क लाइफ बैलेंस और मेंटल हेल्थ के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. #मानसिकस्वास्थ्यमहत्वपूर्ण है." अन्य पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, और उन्होंने ज्यादा खराब कर दिया.

एक्ट्रेस का ये रिएक्शन तब आया है जब गुरुवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की चेयरपर्सन ने रविवार को 90 घंटे काम करने की वकालत की. कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एलएंडटी प्रमुख ने कहा, "मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं रविवार को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?"
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें