बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने साथ में गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है. ऐश्वर्या राय और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म देवदास को कैसे भुलाया जा सकता है. ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान ने पहली बार फिल्म जोश (2000) में काम किया था. इसके बाद उसी साल यह जोड़ी फिल्म मोहब्बतें में नजर आई थी. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को पिछली बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (2016) में देखा गया था. इसके बाद से इस हिट जोड़ी को कभी साथ में नहीं देखा गया. अगर ऐश्वर्या राय हां कर देतीं तो वह शाहरुख के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (2014) में भी नजर आतीं. ऐश्वर्या राय हैप्पी न्यू ईयर से पहले भूल भुलैया, कृष और मुन्ना भाई MBBS जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी ठुकरा चुकी हैं. हैप्पी न्यू ईयर को ठुकराने के बाद यह फिल्म दीपिका पादुकोण की झोली में जा गिरी थी.
ऐश ने 'हैप्पी में न्यू ईयर' को कहा नो
दरअसल, दीपिका पादुकोण से पहले ऐश्वर्या राय को फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ऑफर हुई थी. इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था और ऐश के स्टार हसबैंड अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म में थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी भी नजर आए थे, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म हैप्पी में न्यू ईयर में काम करने से मना कर दिया. वहीं इस फिल्म से दीपिका की किस्मत एक बार फिर चमक उठी. शाहरुख के साथ दीपिका की कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं है. ओम शांति ओम से लेकर पठान तक दीपिका की शाहरुख संग जोड़ी हिट रही हैं.
ऐश्वर्या राय ने क्यों ठुकराई थी फिल्म?
एक इंटरव्यू में ऐश ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को ठुकराने का कारण बताया था. ऐश ने कहा था, 'यह फिल्म पहले मुझे ऑफर हुई थी, मुझे इसकी स्क्रिप्ट भी अच्छी लगी थी, फिल्म में अभिषेक भी थे, यह फिल्म मेरे और अभिषेक के लिए खास होती, लेकिन हम दोनों स्क्रीन पर होते लेकिन साथ में नहीं होते, यह बहुत अजीब लगता, यही वजह है कि मुझे फिल्म के लिए ना करना पड़ा'. ऐश के फिल्म ठुकराने के बाद यह रोल दीपिका पादुकोण को मिल गया. ऐश और अभिषेक ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें 'गुरु' एक सुपरहिट फिल्म रही है. इसके अलावा ऐश और अभिषेक की जोड़ी फिल्म रावण और कुछ ना कहो में भी देखी गई है. ऐश्वर्या राय को पिछली बार साउथ डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 में देखा गया था.
शाहरुख खान संग ऐश्वर्या की रिजेक्ट हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से चमक गई थी दीपिका पादुकोण की किस्मत, अभिषेक बच्चन थे वजह
ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में शाहरुख खान की हीरोइन बनने से इनकार कर दिया था. इसकी वजह अभिषेक बच्चन कैसे थे आइए जानते हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
दीपिका नहीं ऐश्वर्या होती इस हिट फिल्म की हीरोइन
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Holi 2025: हॉली एंथम बना 'बलम पिचकारी' देखें फिल्मी होली! | Happy Holi 2025 | NDTV India
Topics mentioned in this article