दीपिका पादुकोण ने शेयर की बचपन की Photo, बोलीं- 'इंदिरा नगर की डॉन हूं मैं'

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक दिलचस्प कैप्शन भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शेयर की ये फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे अपने बचपन की तस्वीरों को भी कई बार सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखी जाती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस की एक और फोटो सामने आई है, जिसे दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दीपिका (Deepika Padukone Childhood Photo) ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं. दीपिका (Deepika Padukone) की ये तस्वीर तब की है, जब वे काफी छोटी थीं. तस्वीर में उन्होंने स्वेटर के साथ सिर पर टोपी और पैरों में मोजे डाल रखे हैं. दीपिका का एक हाथ उनके मुंह में है और वह फोटो में बड़े ही स्टाइल में बैठी नजर आ रही हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी दिया है. वे लिखती हैं, “इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैं”. दीपिका की यह फोटो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है और वे इस तस्वीर पर कमेंट्स के जरिये प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “किसका बच्चा खो गया ये?”. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, “बेबी पादुकोण कितनी क्यूट थी”. इसी तरह से दीपिका की पोस्ट पर फैन्स दिल और फायर वाली इमोजी बनाकर भी अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फोटो में अपनी मासूमियत से एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Advertisement

बात करें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें 2020 की फिल्म ‘छपाक' में देखा गया था. आने वाले समय में दीपिका पति रणवीर सिंह की फिल्म ‘83' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल होगा. वे फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी