Deepika Padukone ने शेयर किया जैकेट में फेस छुपाते फोटो, हेयरस्टाइल पर फिदा हुए फैंस

अब दीपिका मौसम के हिसाब से Summer's लुक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप अपलोड किया है. इस वीडियो में दीपिका हाथों में ब्लू कलर का समर जैकेट लिए हुए दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Deepika Padukone का समर लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने फैशन सेंस से फैंस को अट्रैक्ट करना बखूबी जानती हैं. कभी दीपिका अपने एथिनिक अवतार से फैंस के होश उड़ा देती हैं तो कभी उनका एयरपोर्ट लुक देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है.  दीपिका बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ बॉलीवुड की बहुत ही स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं.अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद दीपिका मौसम के हिसाब से खुद को स्टाइल करना कभी नहीं भूलतीं.  गर्मी आ चुकी है ऐसे में दीपिका भी अपने समर लुक के साथ पूरी तरह तैयार हैं. 

दीपिका पादुकोण का समर लुक 

पिछले काफी दिनों से दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन में थीं. शूटिंग खत्म करके दीपिका ने दुबई में एक अवार्ड फंक्शन अटेंड किया और अब वो इंडिया वापस लौट आई हैं.  दुबई में जहां दीपिका का एथिनिक लुक देखने को मिला तो वहीं  दीपिका ने अपने लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक से भी फैंस को घायल कर दिया है.   अब दीपिका मौसम के हिसाब से Summer's लुक के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप अपलोड किया है. इस वीडियो में दीपिका हाथों में ब्लू कलर का समर जैकेट लिए हुए दिखाई दे रही है. उड़ती हुई जुल्फों के बीच पर्पल कलर की टीशर्ट पहने दीपिका इस जैकेट के जरिए अपना समर लुक रिवील कर रही हैं.  हमेशा की तरह दीपिका कुछ सेकेंड की झलक में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement

फैंस बोले- एक ही जान है कितनी बार लोगे आप

 दीपिका ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तेज धूप के दिनों का समय, कमिंग सून दीपिका पादुकोण'. दीपिका की झलक पाकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह दीपिका पादुकोण के इस क्यूट लुक पर भी फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे. एक फैन ने उन्हें ब्यूटीफुल गर्ल बताया तो दूसरे ने लिखा दिस लुक इज अमेजिंग. वही एक और फैन ने लिखा, ' एक ही तो जान है कितनी बार लोगी आप'.

ये भी देखें: वेकेशन से वापस लौटे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, एयरपोर्ट पर दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर