Jawan Event: दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान संग शेयर की तस्वीर तो पति रणवीर सिंह ने दिया रिएक्शन, बोले- इश्क में दिल...

जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ नजर आए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर एक्ट्रेस ने खुद शेयर की है, जिस पर रणवीर सिंह का मजेदार रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शाहरुख खान संग दीपिका पादुकोण की तस्वीर पर रणवीर सिंह का कमेंट
नई दिल्ली:

जवान की सक्सेस हर कोई देख रहा है. जहां फैंस को साउथ स्टाइल में शाहरुख खान का एक्शन अंदाज काफी भा रहा है तो वहीं नयनतारा संग उनकी कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. लेकिन दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो भी किसी की नजरों से छिपा नहीं है. इसी बीच हाल ही में रखी गई जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की कैमेस्ट्री ने दिल जीत लिया. लेकिन इस इवेंट की कुछ खास यादों को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान की फोटो होना तो लाजमी है. लेकिन इस पर पति रणवीर सिंह का मजेदार रिएक्शन पर ध्यान तो देना ही पड़ेगा.

इंस्टाग्राम पर इवेंट के लुक की कुछ तस्वीरें फैंस के लिए दीपिका पादुकोण में शेयर की है, जिसमें उनका वाइट साड़ी में खूबसूरत लुक लाजवाब है. लेकिन इस पोस्ट में शेयर की गई आखिरी तस्वीर में शाहरुख खान को गाल पर किस करते हुए ये दिल छू लेने वाली फोटो फैंस के लिए ही नहीं एक्ट्रेस के लिए भी खास है. 

Advertisement

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर जवान ने भारत में 400 करोड़ की कमाई पार कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 700 करोड़ तक पहुंच गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से