मैं सोच रही हूं ये कब और क्यों ली... प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने तौबा तौबा गाने के साथ शेयर की नो फिल्टर तस्वीरें, लिखा ये मैसेज

प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रहीं दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर नो फिल्टर फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने विक्की कौशल का ट्रेंडिंग गाना तौबा तौबा लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण ने शेयर की नो फिल्टर फोटो
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण कल्कि 2898एडी की कामयाबी के बीच अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. इसकी झलक वह फैंस को भी इंस्टाग्राम के जरिए दिखाती हुई दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने नो फिल्टर सेल्फी की भी झलक दिखाई है. फोटो के साथ उन्होंने विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की लेटेस्ट फिल्म बैड न्यूज के ट्रेंड हो रहे गाने तौबा तौबा लगाया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद करते दिख रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण ने मेकअप से परहेज करने का फैसला किया और गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नो-फिल्टर तस्वीरें शेयर की. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं तस्वीर/सेल्फ़ी वाली व्यक्ति नहीं हूं, इसलिए कृपया इस फैक्ट की तारीफ करें कि मैं आपके साथ इतनी सारी तस्वीरें शेयर कर रही हूं! मैं यह भी सोच रही हूं कि मैंने ये कब और क्यों लीं!? मुझे बस इस ट्रैक का इस्तेमाल करना था क्योंकि मुझे यह पसंद है और वैसे भी यह लोगों के कानों में सुनाई दे रहा है. है न?"

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण 27 जून को रिलीज हुई प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2898एडी में नजर आई थीं, जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. जबकि भारत में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की है. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगे. जबकि द इंटर्न के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. 

Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra