Gehraiyaan: 'इंटिमेट सीन शूट करने के लिए पति रणवीर से लेनी पड़ी थी परमिशन?', दीपिका पादुकोण ने दिया यह जवाब 

दीपिका पादुकोण ने फिल्म गहराइयां में कई इंटिमेट सीन दिए हैं, जिसे लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

फिल्म 'गहराइयां' को लेकर इन दिनों फिल्म की कास्ट दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा काफी चर्चा में हैं. हाल ही में दीपिका ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में कई खुलासे किए. फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि दीपिका ने फिल्म में इंटिमेट सीन भी दिए हैं और जब ट्रेलर आउट हुआ तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका को उनके इंटिमेट सींस के लिए ट्रोल करने लगे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका पादुकोण से यह तक पूछने लगे कि क्या उन्होंने इंटिमेट सीन शूट करने के लिए पति रणवीर सिंह से परमिशन ली थी? ट्रोलर्स के इस कमेंट का जवाब Deepika Padukone ने 'यक' कहकर दिया है. 

Deepika Padukone बॉलीवुड बबल से इंटरव्यू में कहती हैं, "यह स्टुपिड है कि हम इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे लिए यह सबसे जरूरी बात है. मैं कमेंट्स नहीं पढ़ती. मुझे पूरा यकीन है कि वह भी नहीं पढ़ता. और यक! मुझे यह बहुत बेवकूफी भरा लगता है". दीपिका ने यह भी कहा कि फिल्म Gehraiyaan नए दौर के पेचीदा रिश्तों पर आधारित फिल्म है, जिसका प्रमोशन भी यही कहकर किया जा रहा है. फिल्म में इंटिमेट सींस की डिमांड थी, जिसके लिए सेट पर इंटिमेसी डायरेक्टर मौजूद होते थे.

Advertisement

वहीं Deepika Padukone ने हाल ही में एनडीटीवी से इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके लिए यह रोल करना कितना मुश्किल रहा था. दीपिका ने बताया था कि इस रोल में कई सारे लेयर्स हैं, जिसके अनुसार उन्हें निर्णय लेने पड़ते हैं. दीपिका के मुताबिक, वे रियल लाइफ में भी कई तरह के मेंटल हेल्थ इश्यूज से गुजर चुकी हैं और फिल्म में उनका किरदार भी कुछ ऐसा ही है. हालांकि उनके रीजंस इस रोल के रीजंस से बिल्कुल अलग हैं और यदि आपका एक्सपीरियंस भी कुछ ऐसा ही रहा है तो आप यकीनन खुद को इस रोल से रिलेट कर पाएंगे.

Advertisement

ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और डीन पांडे का योगा टाइम, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर


 

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News