दीपिका ने शेयर की कान्स की खूबसूरत यादें, वीडियो में चिल करती दिखी एक्ट्रेस

वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी कान्स जर्नी को जमकर एंजॉय किया. लेकिन इस दौरान वो तीन चीजों को बुरी तरह मिस करती रहीं. ये तीन चीजें हैं उनका पजामा, उनका अपना बेड और उनकी मॉम.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण ने शेयर की कान्स की खूबसूरत यादें
नई दिल्ली:

कान्स में अपनी अदा और हुस्न का जादू बिखेरकर दीपिका पादुकोण वापस आ चुकी हैं. लेकिन खूबसूरती, स्टाइल और फैशन के जलसे की यादें अब तक ताजा हैं. जिसका एक खूबसूरत वीडियो बनाकर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण के सारे स्टाइल नजर आ रहे हैं. किस इवेंट के लिए वो किस तरह से तैयार हुईं और उन्होंने वहां कितना इंजॉय किया है. ये सब दीपिका पादुकोण ने वीडियो के जरिए साझा किया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया है कि उन्होंने सबसे ज्यादा किस चीज को मिस किया.

कान्स की यादें
दीपिका पादुकोण के इस वीडियो की शुरूआत उन स्टाइल्स से होती है जिनके साथ वे कान्स के मंच पर नजर आई थीं. उनके खूबसूरत गाउन्स हों या साड़ी लुक हो या फिर वेस्टर्न स्टाइल में वहां के लोगों से मुलाकात के पल हों. दीपिका पादुकोण ने सबकी झलकियां इस वीडियो में दिखाई हैं. साथ ही कान्स जाने के पहले मेकअप की तैयारी भी फैन्स के साथ साझा की है. कान्स की विदेशी धरती पर दीपिका  पादुकोण ने देसी डिश दाल चावल का लुत्फ भी लिया. इसका जिक्र भी दीपिका पादुकोण ने इस वीडियो में किया है.

Advertisement

ये तीन चीजें की मिस
वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी कान्स जर्नी को जमकर एंजॉय किया. पूरी एनर्जी से लोगों से मिलीं और अपने स्टाइल सेंस से विदेशियों को अपना दीवाना भी बनाया. लेकिन इस दौरान वो तीन चीजों को बुरी तरह मिस करती रहीं. ये तीन चीजें हैं उनका पजामा, उनका अपना बेड और उनकी मॉम. इन तीन चीजों की याद उन्हें कान्स में भी सताती रही.

Advertisement

 फैन्स का रिएक्शन
दीपिका पादुकोण के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जिसमें फैन्स उन पर फायर और हार्ट इमोजी के जरिए प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में दीपिका पादुकोण वापसी के बाद कान्स के दिनों को मिस करते हुए रोनी शक्ल भी बनाए दिख रही हैं. हालांकि पूरे वीडियो में दीपिका पादुकोण का खुशनुमा अंदाज फैन्स को काफी भा रहा है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News