रीति-रिवाज से जन्माष्टमी पर दीपिका-रणवीर ने नए घर में किया गृह प्रवेश, वायरल हुईं पूजा की तस्वीरें

अपने इस नए घर में कल इस पॉवर कपल ने गृह प्रवेश किया. जन्माष्टमी के शुभ मौके पर दोनों ने नए घर में पूजा रखी, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपवीर ने किया नए घर का गृह प्रवेश
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मुंबई के अलीबाग में एक आलीशान घर लिया था. इस घर की कीमत 119 करोड़ बताई जा रही थी. अपनी इस महंगी प्रॉपर्टी को लेकर दोनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे थे. दोनों का ये घर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बंगले मन्नत के करीब है. साथ ही सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट भी वहीं है. अपने इस नए घर में कल इस पॉवर कपल ने गृह प्रवेश किया. जन्माष्टमी के शुभ मौके पर दोनों ने नए घर में पूजा रखी, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के पेज से इन तस्वीरों को शेयर किया गया है. इसमें आप एक के बाद एक कई तस्वीरें देख सकते हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में आप रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को अपने नए घर में हवन करते देख सकते हैं. वहीं एक फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए भी नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में रणवीर और दीपिका के हाथ घर के दरवाजे को खोलते हुए दिख रहे हैं. तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि दीपिका-रणवीर ने पूरे रीती-रिवाज के साथ अपने नए घर में एंट्री की है. 

इस पोस्ट पर फैन्स की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. तस्वीरों में दीपवीर के नए घर की झलक देख फैन्स भी बेहद एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप दोनों को नए घर की बधाई". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "मुबारक हो". तो वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा है, "यही घर खरीदने में रणवीर के कपड़े उतर गए थे". गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट खूब चर्चा में रहा था. इसे लेकर लोगों ने खूब मीम्स बनाए थे.   

VIDEO: नेहा शर्मा को बहन आयशा के साथ किया गया स्पॉट पिलेट्स स्टूडियो के बाहर

Featured Video Of The Day
UP Politics: Samajwadi Party से निष्कासित विधायक Pooja Pal ने की CM Yogi से मुलाकात