दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी में ट्रोलिंग के बाद पहली बार शेयर किया पोस्ट, दिखाई बेबी बंप की झलक

दीपिका पादुकोण ने ट्रोलिंग के बीच अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई तस्वीरें शेयर की हैं
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण, जो पति रणवीर सिंह के साथ पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है. तस्वीरों में एक्ट्रेस को खूबसूरत पीले आउटफिट में देखा जा सकता है. वहीं उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि तस्वीरों में भी एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को छिपाती हुई नजर आ रही हैं. फोटोशूट की तस्वीरों के अलावा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ देखने को मिल रहा है, जो कि इसी फोटोशूट का है, जिसकी तस्वीरें दीपिका ने शेयर की हैं. 

दीपिका पादुकोण ने 29 फरवरी को प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए डिलीवरी की डेट सितंबर में होने की जानकारी फैंस को दी थी. वहीं इसके बाद उन्हें फैंस और सेलेब्स ने बधाई दी थीं. 

इसके बाद एक्ट्रेस को कई मौकों पर स्पॉट किया गया. जहां उनका बेबी बंप नजर नहीं आया. जबकि हाल ही में पति रणवीर सिंह के साथ जब वह वोट देने के लिए मुंबई में स्पॉट हुई तो उनका बेबी बंप साफ नजर आया.

इसके बाद जहां फैंस खुश हुए तो वहीं कुछ लोगों ने नकली बेबी बंप कहते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: BMC चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले! | Bharat Ki Baat Batata Hoon