दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें दीपिका पादुकोण को ओलंपिक मेडलिस्ट पी.वी. सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलते हुए देखा जा सकता है. दीपिका पादुकोण के फोटो और वीडियो को फैन्स पसंद कर रहे हैं, और दीपिका पादुकोण का बैडमिंटन खेलने के अंदाज को भी पसंद किया जा रहा है. एक फोटो में दीपिका पादुकोण और पी.वी. सिंधु मुस्कराती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दीपिका पादुकोण पी.वी. सिंधु की बायोपिक में काम कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण ने इन फोटो और वीडियो के साथ लिखा है, 'मेरी जिंदगी का एक नियमित दिन. पीवी सिंधु के साथ कैलोरीज बर्न कर रही हूं.' इस तरह फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं, पी.वी. सिंधु की बायोपिक बन रही है. एक फैन ने तो लिखा है कि बायोपिक आ रही है पक्का. इस तरह दीपिका पादुकोण के पी.वी. सिंधु का किरदार निभाए जाने को लेकर कयासों को दौर शुरू हो गया है.
हालांकि कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण पी.वी. सिंधु के साथ नजर आई थीं और दोनों का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. दीपिका और पीवी सिंधु को मुंबई के एक लोकप्रिय रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था. पेपराजी ने दीपिका से सोलो पोज देने का अनुरोध किया. दीपिका ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. दीपिका ने उन्हें अकेले सिंधु की फोटो लेने के लिए कहा था. दीपिका बोलीं 'मेरा सोलो नहीं, इनका लो'. ठीक इसके तुरंत बाद रणवीर सिंह को भी वहां पर देखा गया था.