सब कुछ होते हुए भी डिप्रेशन में आ गई थीं दीपिका पादुकोण, बोलीं- 'पैसा था, फेम था...फिर भी सुसाइड...'

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था. सालों बाद अब दीपिका शाहरुख के साथ 'पठान' में दिखाई देने वाली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डिप्रेशन में दीपिका को आते थे सुसाइडल थॉट्स
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पठान फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ है. आज दीपिका पादुकोण पूरी दुनिया में पहचानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी का अनवारण कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. भले ही दीपिका आज अपने करियर के पीक पर हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब एक्ट्रेस डिप्रेशन में थीं और कई बार उनके मन में सुसाइडल थॉट्स भी आते थे. इस बारे में खुद दीपिका भी कई बार बता चुकी हैं. 

दीपिका पादुकोण ने अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा था, "मैं अपनी मां को पूरा क्रेडिट देना चाहती हूं कि उन्होंने लक्षण पहचाने. क्योंकि ये सब अचानक से हुआ. मैं करियर के पीक पर थी, सब कुछ ठीक चल रहा था. कोई कारण नहीं था, ऐसा महसूस करने का जैसा मैं कर रही थी. लेकिन मैं बिना कारण रोने लगती थी, कभी-कभी ऐसे भी दिन होते थे, जब मेरा उठने का मन नहीं करता था. मैं सोती रहती थी. सोना मेरे लिए एस्केप होता था. मुझे सुसाइडल थॉट्स भी आते थे". 

दीपिका आगे कहती हैं, "इन सब से डील करते हुए जब आपके पेरेंट्स आपको विजिट करते हो तो दिखाना कि सब ठीक है. मैं वैसा ही करती थी". बता दें, दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था. सालों बाद अब दीपिका शाहरुख के साथ 'पठान' में दिखाई देने वाली हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress