जब दिल करेगा फोन उठा कर सकेंगे दीपिका पादुकोण से बात, एलेक्सा, सिरी, कारा पर भारी पड़ेंगी दीपिका!

मेटा ने घोषणा की है कि अब भारत में यूजर्स मेटा AI से दीपिका की आवाज में बात कर सकेंगे, जो इंडियन इंग्लिश में उपलब्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Meta AI की आवाज बनीं दीपिका पादुकोण
Social Media
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि वह मेटा AI को अपनी आवाज देने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. मेटा AI एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो मेटा के इकोसिस्टम में शामिल है, जिसमें रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस भी शामिल हैं. दीपिका अब उन ग्लोबल सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने अपनी आवाज इस AI असिस्टेंट को दी है, जिनमें हॉलीवुड स्टार्स ऑक्वाफिना और जुडी डेंच का भी नाम शामिल हैं. यह साझेदारी तकनीक और संस्कृति के बीच एक मजबूत मेल दिखाती है, जिसमें दीपिका एक ऐसा पुल बनकर सामने आई हैं जो दुनिया की नई सोच और भारतीय पहचान को जोड़ता है.

मेटा ने घोषणा की है कि अब भारत में यूजर्स मेटा AI से दीपिका की आवाज में बात कर सकेंगे, जो इंडियन इंग्लिश में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही कंपनी ने पूरी तरह से हिंदी भाषा का सपोर्ट और UPI लाइट पेमेंट की सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स का अनुभव अब और ज्यादा लोकल और पर्सनल हो गया है. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान जो चीज खींच रही है, वो है दीपिका की आवाज जो गर्मजोशी से भरी, सधी हुई और एकदम जानी-पहचानी है.

दीपिका, जो अपनी दुनियाभर में पहचान और सादगी के लिए जानी जाती हैं, अब इस डिजिटल दुनिया में सच्चाई और भावना लेकर आई हैं, जहां ज्यादातर आवाजें नकली लगती हैं. उनकी आवाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक इंसानियत का एहसास जोड़ती है, जिससे बात करना अब और भी अपना सा लगता है. करोड़ों लोगों के लिए दीपिका की आवाज में किसी काम में मदद लेना या सवाल का जवाब सुनना अब एक सुकून और जुड़ाव जैसा एहसास देता है, जो टेक्नोलॉजी में बहुत कम देखने को मिलता है.

यह पार्टनरशिप दुनिया की टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत की बढ़ती अहमियत को दिखाती है. दीपिका को शामिल करके, मेटा ने भारत की सांस्कृतिक ताकत और भाषाई विविधता को सम्मान दिया है. यह कदम सिर्फ सुविधा से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि एक ग्लोबल प्रोडक्ट में भारतीय पहचान और मौजूदगी को भी जगह दी जा रही है.

दीपिका के लिए यह कदम उनके प्रभाव को फिल्मों से आगे बढ़ाकर डिजिटल दुनिया तक ले जाता है. यह उनके करियर का एक और बड़ा पड़ाव है, जो उनकी वर्सेटाइलिटी, समझदारी और प्रभाव को दिखाता है. इस पार्टनरशिप के साथ, वह सिर्फ मेटा AI की आवाज नहीं बनीं हैं, बल्कि उस नए दौर की पहचान भी बन गई हैं, जहां टेक्नोलॉजी में इंसानियत की झलक और भारतीयता की गर्मजोशी महसूस होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: 2 दिन के वर्ल्ड समिट की शुरुआज आज, दुनिया के बड़े नेता होंगे शामिल | PM Modi