तीन महीने की हुई दीपिका पादकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ, दादी ने कुछ यूं किया लुटाया पोती पर प्यार

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ पादुकोण सिंह के 3 महीने पूरे होने की खुशी में उनकी दादी मे खूब प्यार लुटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर सिंह की मां अंजू ने पोती के लिए दान किए बाल
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ पादुकोण सिंह हाल ही में 3 महीने की हो गई है. 8 दिसंबर 2024 में जन्मी दुआ के 3 महीने का होने पर उनकी दादी यानी रणवीर सिंह की मां अंजू भावनानी ने पोती पर खूब प्यार लुटाया है. दरअसल, रणवीर सिंह की मम्मी अंजू ने प्रेम और उम्मीद का संकेत देते हुए अपने बालों का दान किया है. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर)पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए दी है, जिसमें वह अपने हाथों में चोटी पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, दान कर दिए. अगली तस्वीर में उनके कटे हुए बालों की झलक देखने को मिलती है. 

पोती दुआ के तीन महीने का होने पर ट्रिब्यूट देते हुए अंजू भावनानी ने एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, हैप्पी 3rd बर्थडे मेरी डार्लिंग दुआ. इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के साथ मना रही हूं. जब हम दुआ के बड़े होने की खुशी और खूबसूरती का जश्न मनाते हैं, तो हमें अच्छाई और दयालुता की शक्ति की भी याद आती है. उम्मीद है कि यह छोटा सा काम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी व्यक्ति को आराम और आत्मविश्वास दे सकता है.'

गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की साल 2018 में शादी हुई थी. वहीं कपल ने 8 सितंबर 2024 में बेटी का स्वागत किया. इसके बाद कपल ने दीवाली के खास मौके पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के नाम दुआ पादुकोण सिंह का एक प्यारे से नोट के साथ खुलासा किया. उन्होंने नाम का मतलब बताते हुए लिखा, "दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्रेम और कृतज्ञता से भरे हुए हैं." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर आखिरी बार सिंघम 3 में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. वहीं ओटीटी रिलीज की फिल्म की तैयारी है. 

Featured Video Of The Day
Dharmendra का निधन, अंतिम विदाई में पूरा बॉलीवुड उमड़ा, Amitabh, Salman और Aamir भी पहुंचे